पहाड़ की नारी |
कुमाऊँ- उत्ततराखं के कुमाऊँ मंडल में महिलाओं द्वारा पहने जाने वाली बहुुु चर्चित वस्त्र जिसका नाम पिछोड़ि है । यह कुमाऊं में खास कार्यक्रम जैसे कि शादी-ब्याह , पूजा-पाठ त्योहारों आदि समय इस पिछोड़ि को पहनना शुभ माना जाता है। इसी प्रकार से उत्तराखंड संगीत संस्कृति में लोक गीतो की शूटिंग के दौरान अभिनय करने वाली स्त्रियों द्वारा भी पहना जाता है।