Header Ad

अंतराष्ट्रीय गणितज्ञ हरिमोहन सिंह को मिले पद्मश्री पुरस्कार

 

अंतराष्ट्रीय गणितज्ञ हरिमोहन ऐठानी

उत्तराखंड वाणी ब्यूरो : उत्तराखंड का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिख्यात करने वाले गणितज्ञ हरिमोहन सिंह एेठानी जो  उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद के कपकोट क्षेत्र के रहने वाले हैं।  जो वर्तमान में निजी स्कूल में पढ़ाते हैं हरिमोहन ऐठानी  ने लिम्का बुक ऑफ नेशनल रिकॉर्ड, असम ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मेगा स्टार इंटरनेशनल रिकॉर्ड नेशनल अवार्ड,  यूनीवर्सल रिकॉर्ड ऑफ फोरम, वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑनलाइन इंटरनेशनल रिकॉर्ड, एवरेस्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड, मैथ जीनीयस वर्ल्ड रिकॉर्ड, कलाम बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, वंडर ऑफ इंटरनेशनल रिकॉर्ड  जैसे हजारों अवार्ड अपने नाम किए हैं किंतु दुख का विषय यह है कि शासन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई भी प्रोत्साहन या सहयोग देखने को नहीं मिला। 


गंगा सिंह बसेड़ा सामाजिक कार्यकर्ता

 वही कपकोट क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता गंगा सिंह बसेड़ा वह अन्य लोगों का कहना है कि हरिमोहन ऐठानी जी को पद्मश्री पुरस्कार मिलना चाहिए । जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है ।  हम सब की मांग यह है कि हरिमोहन सिंह जी को सहयोग देखने को नहीं मिला है एक तरफ देखते हैं की चाहे खेल के क्षेत्र में हो या एक्टिंग के क्षेत्र में चाहे सामाजिक क्षेत्र में हो जिन को पद्मश्री, पद्मभूषण, पद्मा विभूषण, आसानी से मिल जाते हैं लेकिन किसी ऐसे सामान्य व्यक्ति को जो वास्तव में इनका हकदार है वहीं से वंचित रह जाता है। इसीलिए हमें यह मुहिम छेड़नी होगी कि इस बार अंतरराष्ट्रीय गणितज्ञ  हरिमोहन सिंह ऐठानी जी को पद्मश्री पुरस्कार मिले।