मुख्यमंत्री धामी का बड़ा ऐलान |
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बीते दिनों अपने आवास स्थिति स्थित कार्यालय में 'जब सी एम हो साथ तो बन जाए हर काम' कार्यक्रम के तहत यह बात का भी फैसला लिया गया की राज्य में लड़कियों को शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए महिला विश्वविद्यालय खोले जाने की बात कही खेलों के विकास के लिए खेल नीति भी प्रदेश में बनाई जा रही है मुख्यमंत्री धामी ने जनपद उधम सिंह नगर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों को वर्चुअल संवाद किया धामी ने कहा कि युवा देश की बहुत बड़ी ताकत है और बच्चों को जीवन में सफलता के लिए अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने को कहा युवा समय का बेहतर सदुपयोग कर जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ने कहा बीता हुआ जो समय है वह लौटकर वापस नहीं आता इसीलिए सभी युवाओं को समय के साथ चल कर उसकी उपयोगिता को समझना जरूरी है मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में खेलों को खेलों की अवस्थापना सुविधाओं का विकास भी किया जाएगा। नए युवाओं के अपने अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित करने पर ध्यान देना चाहिए कार्यक्रम के दौरान धामी ने कहा कि व्यक्ति सोया को झूठ नहीं बोल सकता है।
इसी संवाद में मुख्यमंत्री धामी ने छात्रों को उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए इसी कार्यक्रम के अवसर पर उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी मौजूद थे जिन्होंने वर्चुअल प्रतिभाग कर छात्रों से संवाद किया मुख्यमंत्री धामी से संवाद करने वाले छात्र विपिन काण्डपाल व छात्रा सौम्बा शर्मा इंटर कक्षा के छात्र व छात्रा उपस्थित रहे।