गीत अल्बम |
कुमाऊं मंडल- कुमाऊनी विडियो गीत गोरी मेरो गाँव चल रिलीज 1 अगस्त को हुआ । यह गीत में अपने पहाड़ की सुंदरता को दर्शाया गया है । जब उत्तराखंड राज्य के बाहर से लोग घूमने आते है तो उनका भरपूर स्वागत इस गीत के माध्यम से बताया गया है । इस गीत को युवा गायक रोहित भंडारी द्वारा गया गया । इस गीत में भी संगीत उन्होंने खुद ही दिया है। इस गीत को उत्तराखंड के कुमाऊँ व गढ़वाल मंडल में फिल्माया गया है।
उत्तराखंड में स्वर्ग व देवभूमि देवि-देवताओं का वास है इस गीत के बोल भी कुछ इसी तरह से बयां करती है । इस गीत के गीतकार गिरीश चन्द्र व दिनेश शर्मा है। इन दोनों गीतकारों के माध्यम से बागेश्वर गरुड़ बीच पड़ कौसानी इस शब्दों ने लोगों के दिल में छाप छोड़ दी है । यह गीत में अभिनय रोहित भंडारी व रुचि रावत द्वारा किया गया है ।
यह गीत A.R. Music स्टूडियो से रिकॉर्ड किया गया है यह गीत 1 दिन में 2200 से ज्यादा लोगों का दिल छू लिया है । रोहित भंडारी ऑफिसियल यूट्यूब में यह गीत सुन सकते हैं। भंडारी का कहना है कि हमें अपनी उत्तराखंड संगीत के प्रति अछ्या लगाव है अपनी उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने में हम सभी को आगे बढ़ना चाहिए। ताकि हमारी उत्तराखंड की संस्कृति देश-विदेशों तक लोग सुनें।
रिपोर्ट- उत्तराखंड वाणी ब्यूरो