Header Ad

गजेंद्र राणा का वीडियो गीत हुआ रिलीज लोगों को आ रहा है बेहद पसंद

 

वीडियो एल्बम

        उत्तराखंड वाणी ब्यूरो : उत्तराखंड की संस्कृति देश और दुनिया में अपनी पहाड़ की खूबसूरत रीति-रिवाजों एवं संस्कारों के लिए पहचानी जाती है उत्तराखंड में पहाड़ियों की खूबसूरती देखने से सुकून मिलता है और यहां के पारंपरिक गीत संगीत भी लोगों के दिलों में बस जाते हैं, हर कोई को इन पहाड़ी गीत संगीत को सुनकर लोग झूम उठते हैं इसी के साथ आज हम बात कर रहे हैं।
      उत्तराखंड के जाने-माने लोक गायक गजेंद्र राणा जिनकी आवाज पूरे देश विदेशों तक गूँजती है आजकल गजेंद्र का मनमौणया गीत रिलीज हुआ है जो कि 3 दिन में 36 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को यूट्यूब में देख लिया है। इस गीत की वीडियो ब्लेसिंग फार्म्स देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जगहों पर शूटिंग की गयी। यह वीडियो गीत में चर्चित कलाकार आकाश नेगी (बंटी) व दीपाली नेगी ने अभिनय किया है।
         इस गीत को अनिल रतूड़ी द्वारा लिखा गया है । इसमें संगीत उत्तराखंड के संगीत कार वी कैश जिनके संगीत उत्तराखंड हो या उत्तराखंड से बाहर जो भी सुनता है नाचने पर मजबूर कर देता है। रिदम की बात करें तो इसमें मसहूर तबला वादक सुभाष पांडे द्वारा दिया गया है । वीडियो  के निर्देशक सैन्डी गुसाई जी और एल्बम निर्माता संदीप रतूड़ी हैं।
       संदीप रतूड़ी ने बताया कि राणा जी के वीडियो गीत देश विदेशों तक फैले हुए  है इनकी आवाज का जादू लोगों के दिल में राज कर लेती है। यह गीत यू.के. म्यूजिक जंक्शन  यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और यह डी जे गीत लोगों को बहुत पसंद आ रहा है , इसी तरह के गीत आप सभी लोगों के मनोरंजन लिए लाते रहेंगे।