उत्तराखंड न्यूज वाणी : अपनी आवाज के धनी जिनकी आवाज का जादू पूरे देश-विदेशों में गूँजती है, उत्तराखंड की संस्कृति को जिंदा रखने में अहम भूमिका निभाने वाले सुप्रसिद्ध लोकगायक जितेंद्र तोमक्याल के बारे में सभी जानते हैं और इनके गीतों का सभी लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है आज तक लगभग सैकड़ों गीत-वीडियो यूट्यूब पर आ चुके हैं, इनके गीत चाहे पहाड़ के क्षेत्र में हो या पहाड़ से पलायन रोकने पर या देश की रक्षा करने वाले हमारे देश के जवानों या फिर अपनी संस्कृति का हर क्षेत्र के बारे में लोगों तक यह अपनी आवाज से पहुंचाने का प्रयास करते हैं।
गीत एल्बम |
इनके गीत सबसे सुपरहिट रहे हैं लाखों-करोड़ों तक इनके गीतों में ब्यूज आते हैं तोमक्याल का आज ही एक गीत रिलीज हुआ है जिस गीत को सिर्फ 6 घंटे में 10000 के करीब लोगों ने सुन लिया है और गीत का नाम "बिजना बाना दानपुरिया" है इस गीत में पहाड़ के सुंदरता के साथ-साथ पहाड़ में घुघूती पक्षी जो अनेक पक्षों में से एक पक्षी है , इस पक्षी का वर्णन भी इस गीत की सुंदरता के लिए किया गया है और अपनी संस्कृति का वर्णन भी इस गीत में किया गया ।
इस गीत के लेखक जाने-माने गीतकार सुनील नाथ गोस्वामी हैं जिनके लिखे गीत उत्तराखंड में अपनी एक अलग पहचान बनाती है जिनके गीत एक बार सुन के बार-बार सुनने का मन करता है इसी तरह से यह गीत का वर्णन भी उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद स्थित कपकोट में आने वाले गाँव को कहा जाता है दानपुर घाटी का वर्णन जहां के लोग अपनी संस्कृति खानपान रहन सहन आदि प्रसिद्ध मानते हैं इस गीत में दानपुर घाटी में बसे गांव नदियां वह मंदिर आदि का वर्णन किया है जिन शब्दों को सुनकर मनमोह होता है
भराड़ी, सामा और रातिर व गोगीना आदि प्रसिद्ध जगहों का नाम इस गीत में लिया गया है जो गीत जे एस इंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध संगीतकार शैलेंद्र सालू ने इस गीत को अपनी संगीत से सजाया है गीत के निर्माता भावना तोमक्याल हैं।