सुरेश गड़िया ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात |
चुकीं केदारेश्वर मैदान खेल,सांस्कृतिक कार्यक्रमों, राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए प्रमुख स्थान रहा हैं व इसके साथ साथ में कपकोट का हृदय भी केदारेश्वर मैदान को कहा जाता है, कपकोट क्षेत्र के युवाओं को खेलों के माध्यम से जोड़ने हेतु एक प्रमुख मैदान हैं, तथा आध्यात्मिक दृष्टि से भी घाटों का निर्माण योगा सेंटर बनाए जाने की जरूरत लंबे समय से महसूस हो रही थी। विगत लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग थी कि इस केदारेश्वर मैदान के सौंदर्यीकरण एवं रखरखाव की नितांत आवश्यकता थी इस को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी को आग्रह किया गया जिस पर माननीय मुख्यमंत्री ने जनहित को ध्यान में रखते हुए इस पर स्वीकृति प्रदान की।
इसी तरह पोथिग ग्राम पंचायत में स्थित मां भगवती के मंदिर हेतु चहारदीवारी एवं सौंदर्यीकरण की मांग समस्त ग्रामीणों सहित क्षेत्रवासियों द्वारा समय-समय पर उठाई जाती रही है। जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शनिवार को स्वीकृति प्रदान की गई।
जन सरोकारों से जुड़े इन घोषणाओं की स्वीकृति हेतु कपकोट की जनता प्रदेश के युवा एवं कर्मठ यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी एवं कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया ।