खड़क सिंह (UNV)
बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील में आने वाले गांव को माता मंगला जी व भोले महाराज जी दि हंस फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है। हंस फाउंडेशन ने उत्तराखंड के कई जिलों में सामाजिक आर्थिक सहायता तथा हर क्षेत्र में काम किया है। दि हंस फाउंडेशन ट्रस्ट आर्थिक सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहता है।
सुरेश गड़िया द्वारा राशन वितरण |
दि हंस फाउंडेशन ट्रस्ट का लाभ सभी गरीब परिवारों को होता है। इस बार हंस फाउंडेशन ने उत्तराखंड के जिला बागेश्वर के कपकोट क्षेत्रों में सभी गांव के गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को आर्थिक सहायता तथा जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक ना हो उनको राशन वितरण किया जा रहा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश गढ़िया तथा कपकोट के सभी युवाओं द्वारा हरगांव में शिविर लगा कर राशन वितरण गया है। सभी स्थानीय लोगों को राशन वितरण किये जाने पर स्थानीय लोगों ने हंस फाउंडेशन का धन्यवाद किया।
इसी दि हंस फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा राशन वितरण पिछले दिनों से चल रहा है। कपकोट विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव जैसे कि कपकोट, उतरौला, लिली, गाड़ीखेत, पोलिंग, हरसीला आदि गांव में बृहस्पतिवार को राशन वितरण किया गया। इसी के साथ शुक्रवार को कन्यालीकोट, नानचाई, बैसानी, सुमटी, व जखथान आदि गांव में भारतीय युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा राशन वितरण किया गया।
गाँव के लोगों के साथ |
जबकि आज शनिवार को असों , देवलचौर, गोलना, बालीघाट, सीमा आदि गांव में राशन को वितरण किया गया गांव। अध्यक्ष सुरेश गड़िया के नेतृत्व में राशन वितरण किया गया । इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि उतरौला वीरेंद्र कपकोटी, जगदीश गड़िया तथा समस्त ग्रामीण जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।