खड़क सिंह (UNV)
उत्तराखंड के उभरते युवा गायक इंदर आर्य का हाल में "मॉडर्न कुमाऊँ" वीडियो गीत रिलीज हुआ है। इस गीत को लोग खूब पसंद कर रहे है। इंदर के कई सुपरहिट गीत को यूट्यूब पर आ चुके है। अभी इंदर आर्या उत्तराखंड के युवा कलाकारों में से एक सुपरस्टार बन चुके हैं। इंदर की सुरीली आवाज को लोग खूब पसंद करते हैं। तेरो लहंगा गीत ने इंदर आर्या को इस संगीत की क्षेत्र में पहचान दिलाई। इस समय इंदर के गीतों की मांग बहुत बढ़ रही है।
वीडियो एलबम |
तेरो लहंगा 2 गीत ने उत्तराखंड के कई सुपरहिट गीतों को पीछे छोड़ दिया है । यह गीत को करीब 24 मिलियन के आसपास व्यूज मिल चुके हैं । इंदर आर्य इस गीत को अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया था । कुछ ही महीनों में इंदर का यह लहंगा 2 गीत एक मिलियन पार कर चुका था। इंदर आर्या को पहाड़ की संस्कृति से बहुत लगाव है जिसमें अपनी फोक पहाड़ी गीतों को लोगों के बीच ले आते है। ऐसा ही एक और वीडियो गीत " मॉडर्न कुमाऊं" जो सिर्फ 2 दिन में एक लाख के करीब लोगों ने यूट्यूब पर देख लिया है। इंदर आर्या के गीतों की बौछार उत्तराखण्ड के कोने में इंदर का गीत बजता है। इस मॉर्डन कुमाऊ गीत की वीडियो को उत्तराखंड के सुंदर पहाड़ियों में फिल्माया गया है। इस गीत में सुपरस्टार संगीतकार आशिम मंगोली साब ने संगीत दिया है।
आजकल मंगोली साब का संगीत उत्तराखंड के हर डीजे गीतों में सुनने को मिलेगा। यह गीत को सुनील कुमार सोनू ने रिकॉर्ड किया। मॉर्डन कुमाऊं वीडियो गीत को एस आर वी फिल्म प्रोडक्शन हाउस से रिलीज किया गया है। इसमें उत्तराखंड के उभरते सुपरस्टार अभिनेता आकाश नेगी , आरती टम्टा व संतोष आर्या ने अभिनय किया है। कोरियोग्राफी भावना आर्या डांस एकेडमी द्वारा किया गया। इस गीत को राजू ने एक नए युवा पीढ़ी के युवाओं के लिए इस गीत का वर्णन किया। साथ ही इस गीत को उत्तराखण्ड का कुमाऊं मंडल का उल्लेख किया है। यहां के छोटे छोटे रास्ते व छोटे छोटे गाँव जिसको कुमाऊँ कहा जाता है। इस तरह का वर्णन किया। यह गीत डांस पर आधारित है, इस वीडियो गीत को निर्माता निर्देशक रीतू बसंत है।
इंदर आर्या के सुपरहिट गीत
- लहंगा
- लहंगा 2
- लहंगा 3
- बोल हीरा बोल
- हप्ते में इतवार का दिन
- मधुली
- तेरी फ़ोटो
- मेरी भानुली
- मेरी जोग्यानी
- मै तेरो फौजी
- नून रोटा खूंलो
- स्कूला दिना
- मेकप
- तू मेरी पहाड़न
- लहंगा जब परली
और भी बहुत सारे सुपर हिट गीत इंदर आर्या के यूट्यूब पर अपलोड हैं। इंदर आर्या का अपना ऑफिसियल यूट्यूब चैनल भी है जिसमे 2 लाख 50 हजार से भी ज्यादा सब्सक्राइब हैं। इंदर के गीत देश विदेशों तक लोग सुनते है।