खड़क सिंह(UNV)
उत्तराखंड की लोकगायिका हीरा कोरंगा का "मन उदास" वीडियो गीत बीते मंगलवार को रिलीज हुआ । यह गीत लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोकगायिका हीरा कोरंगा की सुरीली आवाज लोगों के दिल को छू लेती है। हीरा कोरंगा के यूट्यूब पर कई सुपरहिट गीत अपलोड है। उत्तराखंड के सुपरस्टार लोकगायक आनंद सिंह कोरंगा की पत्नी हीरा कोरंगा के इन दिनों गीत यूट्यूब पर छाए हुए हैं । आनंद कोरंगा ऑफिशियल यूट्यूब से हीरा कोरंगा के गीत रिलीज होते हैं । लोकगायक आनंद कोरंगा उत्तराखंड में तीन दशकों से गीतों को गाते आ रहे हैं । इनके गीतों को लोग बहुत पसंद करते हैं ।
वीडियो एलबम |
लोकगायिका हीरा कोरंगा ने 1997 से इस संगीत के क्षेत्र में कदम बढ़ाया तब इनका पहला गीत "त्यार चूड़ी बाजार" लोकगायक आनंद सिंह कोरंगा के साथ आया। इस गीत को खूब लोगों ने पसंद किया। इस गीत के बाद "हिट वे हीरा" व "फौजी दाज्यू" गीत भी बाजार में आये। अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने में दोनों पति-पत्नी का बड़ा योगदान रहा है । "मन उदास" वीडियो गीत को सुनकर लोगों का मन भी उदास हो रहा है। हीरा कोरंगा को उनके पत्नी आनंद कोरंगा का सहयोग लगातार मिलता है। आज के दौर में हीरा कोरंगा के गीतों का इंतजार सभी संगीत प्रेमियों को रहता है।
लोकगायिका हीरा कोरंगा का वीडियो गीत "डाली में घुघुती" 6 महीने में 10 लाख से अधिक लोगों ने यूट्यूब पर देख लिया है । गायिका हीरा कोरंगा ने अपने उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने के संदेश इस गीत के माध्यम से दिया है । साथ ही "म्यर मुलुक गैल भनार" वीडियो भी 12 लाख के करीब लोगों ने यूट्यूब पर देख लिया है । गीत वीडियो "मन उदास" गीत का संदेश भी पहाड़ की संस्कृति की ओर संकेत जाता है। इस वीडियो गीत को गायक गोविंद सिंह कोरंगा व गायिका हीरा कोरंगा ने इस गीत को लिखा है, इस गीत के संगीतकार संजीव महंत दादा हैं। वीडियो को नीतू कोरंगा ने एडिटिंग की तथा शूटिंग टीका मेहता द्वारा हुई।
लोकगायिका हीरा कोरंगा का बचपन गांव में ही बीता। शादी के बाद हीरा कोरंगा व आनंद कोरंगा दोनों साथ में ही कुमाऊनी में गीत गाना शुरू किया। साथ मे स्टेज शो भी किया करते हैं। उत्तराखंड समेत कई राज्यों में दमदार जोड़ी ने अपनी आवाज का जादू दिखा कर ने अपनी एक नई पहचान बनाई है। हीरा कोरंगा ने जब कैसिट्स का दौर था तब कई गीत बाजार में आए । तभी से हीरा कोरंगा के गीत लोगों को पसंद आते रहे। अब इंटरनेट का समय आया तब यूट्यूब के माध्यम से हीरा कोरंगा लोगों के बीच गीतों को लाने का प्रयास करते हैं। यूट्यूब से भी लोगों का हीरा कोरंगा को मिल रहा है।
लोकगायक आनंद सिंह कोरंगा व लोकगायिका हीरा कोरंगा |
लोकगायिका हीरा कोरंगा के सुपरहिट सुपरहिट गीत
- मेरो मुलुक
- डाली मा घुघुती
- मायादार सौरास
- ओ तिलगा
- फाटिया झुगुल
- मेरा मुलुक 2
- रुमझुम चौमास
- मडुवा गोडुली
- घर कब आला ओ स्वामी
- तेरी स्वाणी मुखड़ी रतना
- तेरी मेरी प्रीत लागिरो
- लागिर आषाढ़
- ऐ जा रे रंगीली हीरा
और भी कई गीत इनके यूट्यूब पर अपलोड है। जिन गीतों से आज लोकगायिका हीरा कोरंगा को उत्तराखंड में पहचान मिली है। इनके गीतों की गूंज देश विदेशों तक फैली हुई है। वर्तमान में चंडीगढ़ में रहते हुये भी उत्तराखंड की संस्कृति को जीवित रखने में अपना योगदान दे रहे है।