Header Ad

प्रदेश सरकार ने टिहरी हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट को दी हरी झंडी इन नदी घाटियों में होगी शुरू पूरी खबर पढ़ें...

 

उत्तराखंड मुख्यमंत्री

भगत सिंह (UNV)

          हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (टिहरी) उत्तराखंड में 12 नए हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का निर्माण करेगा। इन प्रोजेक्ट के निर्माण पर करीब 20 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। बताया गया कि  इस परियोजनाओं के निर्माण होने से पहले 3 हजार मेगावॉट बिजली का उत्पादन होगा। परियोजनाओं के निर्माण के लिए टीएचडीसी को प्रदेश सरकार से सैद्धांतिक सहमति मिल गई है ! बीते दिन मंगलवार को टीएचडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंधन निदेशक राजीव बिश्नोई ने पत्रकारो से वार्ता में यह जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि नए हाइड्रो प्रोजेक्ट के निर्माण में टीएचडीसी 75 प्रतिशत खर्च करेगी! जबकि 25 प्रतिशत प्रदेश सरकार वहन करेगी। 

      इन परियोजनाओं पर 100 प्रतिशत अधिकार उत्तराखंड सरकार का होगा राज्य में प्रस्तावित हाइड्रो प्रोजेक्ट को प्रदेश सरकार से हरी झंडी मिल गई है।  परियोजनाओं का ब्लू प्रिंट तैयार कर दिया गया है। इसके लिए प्रदेश सरकार टीएचडीसी के बीच करार भी हो चुका है।

शुरु होने वाली हाइड्रो प्रोजेक्ट नदी घाटी  तथा परियोजना

1 धौलीगंगा घाटी - चुंगरचाल 240मेगावाट

2 धौलीगंगा घाटी - सैला उर्थिंग 130 मेगावाट

3 धौलीगंगा घाटी - उर्थिंग सोबला 340 मेगावाट

4 गोरी गंगा - गोरीगंगा  द्वितीय/तृतीय 135 मेगावाट

5 अलकनंदा घाटी- बगोली एचईपी 111 मेगावाट

6 अलकनंदा घाटी- नंदप्रयाग लंगासू 100 मेगावाट

7 यमुना घाटी- लखवारा 300 मेगावाट

8 टो‌ंस घाटी- आराकोट त्यूनी 70 मेगावाट, पावर त्यूंनी ।