Header Ad

Breaking News : उत्तराखंड के तीन जवान शहीद होने के बाद एक जवान और सैनिक हरेन्द्र सिंह रावत हुआ शहीद पूरी खबर पढ़ें..

 

शहीद हरेंद्र सिंह रावत (फाइल फोटो)

उत्तराखंड : वास्तव में वीर भूमि के नाम से जाना जाता है उत्तराखण्ड। लगभग सेना में जवान उत्तराखंड के  हर घर से है  जो देश की रक्षा के लिए हमेशा अपनी जान को जोखिम में डालते आये हैं। उत्तराखंड के लिए लगातार दुखद खबर सामने आ रही है । उत्तराखंड के तीन जवानों ने अपनी जान गवा दिया है साथ ही एक और दुखद खबर सुनने में आई है कि जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में आतंकियों की तलाश में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड का एक और सैनिक शाहिद हो गया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखण्ड के वीर सपूत हरेंद्र सिंह रावत ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए देश की आन-बान-शान की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि  उनके अदम्य साहस एवं बलिदान को प्रणाम करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि पुण्यात्मा को अपने चरणों मे स्थान दें एवं उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।