Chamoli: मुख्यमंत्री ने चमोली में आयी आपदा का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को आपदा पीड़ितों की मदद के निर्देश दिए
Kharak mehtaअक्तूबर 22, 2021
चमोली: प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शुक्रवार को चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आपदा राहत कार्यों की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को अवरुद्ध मार्गों, क्षतिग्रस्त बिजली और पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द बहाल करने तथा आपदा पीड़ित परिवारों तक हर संभव मदद पहुँचाने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ धामी स्वास्थ्य विभाग को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल सुविधा एवं दवाइयां पहुँचाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी अधिकारियों को निर्देश देते हुए
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि आपदा राहत कार्यो में संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को आगामी 7 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश भी दिए साथ ही उन्होंने आपदा में त्वरित कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आपदा में सभी ने अच्छा कार्य किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बदरीनाथ में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यों के बारे में भी जानकारी ली।