भजन गीत |
ब्यूरो (UNV)
नवरात्रि के पावन अवसर पर जगह जगहों पर मंदिरों में पूजा अर्चना की जा रही है। इस नवरात्रों में उत्तराखंड की लोक गायिका खुशी जोशी ने शीर्षक "मेरे रघुनाथ जी " हिन्दी भजन गाया गया है । इस भजन को चांदनी इंटरप्राइजेज यूट्यूब चैनल से आज (मंगलवार) को रिलीज किया गया है। दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर यह भजन प्रस्तुत किया है। इस हिंदी भजन में संगीत उत्तराखंड के जाने-माने लोक गायक व संगीतकार गोविंद दिगारी ने दिया है। इस भजन के प्रस्तुतकर्ता उत्तराखंड के वरिष्ठ निर्माता नवीन टोलिया हैं। यह भजन को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। महासप्तमी 9-10 दिन दुर्गा पूजा उत्सव का हिस्सा है। यह त्यौहार का एक पवित्र दिन माना जाता है।
लोकगायिका खुशी जोशी ने कई कुमाऊनी भजन गाये है जो लोगों ने खूब पसंद किए। खुशी जोशी के कई सुपरहिट उत्तराखंडी लोकगीत भी है। जिनको सुन के लोग मदमस्त मग्न हो जाते है। इनकी सुरीली आवाज का जादू हर गीत को बिखेर देता है। जिन गीतों को लोग सुनने पर मजबूर हो जाते हैं । आज ही भजन के साथ साथ एक पहाड़ी गीत भी हुआ रिलीज । गीत का शीर्षक " छोड़ी दे भीना " यह गीत एक पारम्परिक झोड़ा गीत है।
गीत एलबम |
खुशी जोशी लाइव माता जागरण भी करती हैं। स्टेज शो भी करती हैं इनके गीत देश विदेशों तक लोगों के दिलो ने राज करते है। खुशी जोशी ने अपनी लाइव आवाज विदेशों के मंचों में भी दी है। इनका सुपरहिट वीडियो गीत " लाली हो लाली होसिया बाना" व " लागी बाडुली " ने उत्तराखण्ड समेत कई राज्यों में पहचान बनायी। इनके भजन व गीत खुशी जोशी ऑफिसियल यूट्यूब पर अपलोड हैं।
खुशी जोशी के सुपरहिट कुमाऊनी व हिंदी भजन-:
- भोले बाबा जी भजन
- बालाजी भजन
- हाट काली मैया भजन
- रघुनाथ जी भजन
- गणेश जी भजन
- हनुमानजी भजन
उत्तराखंडी सुपरहिट गीत
- लाली होसिया
- लागी बाडुली
- चान खै जाये म्यार होटल
- सोजन का फुंन
- सोला सोल्यानी
- धाना घास कटान जांछि
- बन रौत विजय सिंह