गीत अल्बम |
कपकोट: कुमाऊं युवा गायक कुंदन सिंह कोरंगा का झुमका गीत हाल ही में रिलीज हुआ है। इस झुमका गीत को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इस गीत को डीजे वर्जन में प्रस्तुत किया गया है । कुन्दन कोरंगा ने अपनी मधुर आवाज में इस डीजे गीत को गाया है, झुमका गीत में संगीत उत्तराखंड के लोकप्रिय प्रसिद्ध रिकॉर्डिस्ट व संगीतकार पवन गुंसाई ने दिया है। इस गीत को केदार स्टूडियो देहरादून में रिकॉर्ड किया गया । गीत का वर्णन भगत मेहता व गिरीश जोशी ने किया। झुमका गीत को शिखर हिमालय यूट्यूब चैनल के माध्यम से रिलीज़ किया गया है। इस गीत को देवभूमि प्रोडक्शन द्वारा एडीड किया गया। कुंदन कोरंगा के कई सुपरहिट गीत लोगों के जुबां पर हैं। उत्तराखंड के कुमाऊं , गढ़वाल या जौनसार हर जगह कुन्दन के गीत लोगों को खूब पसंद आते हैं। कुंदन सिंह कोरंगा की पहचान प्रमिला एलबम से हुई थी। प्रमिला अल्बम गीत लोगों को खूब पसंद आई। हिमा ह्युं पड़ो डाना गीत उत्तराखंड समेत कई बाहरी राज्यों व देश विदेश के संगीत प्रेमियों ने खूब पसंद किया। प्रमिला अल्बम गीत को स्वागत फ़िल्म से रिलीज किया गया था। अल्बम निर्माता बाबू राम शर्मा ने अल्बम की शूटिंग बागेश्वर जिले व कपकोट में की थी।
गायक कुन्दन कोरंगा |
अल्बम के सभी गीतों को लोगों ने खूब पसंद किए। हिमा ह्युं पड़ो डाना गीत को अभी तक 30 लाख करीब लोगो ने यूट्यूब पर देख लिया है । अल्बम में पारम्परिक झोड़ा गीत को भी 15 लाख से भी ज्यादा लोगों से सुन लिया है। आज भी कुन्दन की पहचान हिमा गीत से ही है। प्रमिला के अपार सफलता के बाद कुंदन कोरंगा ने ललिता अल्बम ATS मार्ट यूट्यूब चैनल से रिलीज किया। ललिता अल्बम के निर्माता जितेन्द्र मर्तोलिया ने अल्बम की वीडियो को कपकोट की सुंदर वादियों में की थी । कैमरामैन कृष्णा शाही ने सुंदर पहाड़ों के बीच सभी गीतों को फ़िल्मया । अल्बम के वरिष्ठ निर्देशक राजकुमार ने खूबसूरत पहाड़ की रीति रिवाज व पारम्परिक पहाड़ी पहनावा के साथ शूटिंग की। इस एल्बम के सभी गीत भी सुपरहिट रहें । फिर लगातार कई सुपर हिट गीत यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों के बीच प्रस्तुत किये। कुन्दन कोरंगा मूल रूप से कुमाऊँ बागेश्वर के कपकोट तहसील के निवासी है। वर्तमान में देहरादून रह कर अपनी पहाड़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे है।
कुन्दन कोरंगा के सुपरहिट गीत :-
- हिमा ह्युं पड़ो डाना
- काफल तू पाकली कब (झोड़ा)
- नैना घस्यारी
- चैत की भिटौली
- कपकोट भराड़ी
- दानपुर रीमिक्स
- मेरी सुवा
- कुन्दना मैली आये दानपुर
- राजुली
- मेरी कमु
- उड़ी जा पंछी
- हिमा रे
- त्यर म्यर दगड़
- मेरी सुवा
- प्रमिला
- मोहना लौंडा
- ललिता
- हिमा लागूं निशास
- बिमला बाना
- गड़िया बग्वाल
- गड़िया बग्वाल 2
- घस्यारी
- गैलो भनार
- हम छू पहाड़ी
- फरसाली की जानकी
कई सुपरहिट गीत यूट्यूब पर उपलब्ध हैं