स्मार्टफोन वितरित करते हुए मुख्यमंत्री धामी व मंत्री रेखा आर्या |
ब्यूरो चीफ (UNV)
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आयोजित कार्यक्रम में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर्स बालिकाओं को स्मार्ट फोन वितरित किये। प्रदेश भर से 162 बालिकाओं को ये स्मार्टफोन दिए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि जल्द ही "मैत्रैयी" नाम से छात्राओं के लिए मेंटरशिप कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। जिसके लिए एक पोर्टल भी विकसित किया जा रहा है।
राज्य सरकार ने युवाओं के हित में अनेक निर्णय लेकर उन पर काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा का महत्व बढ़ा है, जिसे देखते हुए हमने प्रदेश की सरकारी स्कूलों के कक्षा 10 व 12 और डिग्री कालेजों के छात्र छात्राओं को निशुल्क मोबाईल टेबलेट देने का निर्णय लिया है और इसे जल्द ही इम्प्लीमेंट किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि साधारण परिस्थितियों में जन्मे लोग असाधारण की यात्रा करते हैं। जीवन में आगे बढना है तो समय का पूरा सदुपयोग करें। जो भी काम करें, पूर्ण मनोयोग से करें। एक बार किसी लक्ष्य का संकल्प लें तो उसके विकल्प के बारे में नहीं सोचना चाहिए।