गीत का विमोचन करते मुख्यमंत्री धामी |
देहरादून । सोमवार को "बातें कम , काम ज्यादा" गीत का विमोचन उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास देहरादून में किया। इस गीत के रचियता व गायक भूपेंद्र सिंह बसेड़ा हैं। उत्तराखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की रचना इस गीत के माध्यम से लोगों के बीच प्रस्तुत किया है। पिथौरागढ़ के भूपेंद्र सिंह बसेड़ा वर्तमान में देहरादून रहते है। बसेड़ा ने उत्तराखंड सरकार द्वारा हर क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का वर्णन कर के गीत के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया है। कोरोना , पोलियो अभियान, मतदान , पंचायती चुनाव, महिला दिवस, उत्तराखंड मित्र पुलिस सहित कई गीतो की रचना की है। बसेड़ा वर्तमान में देहरादून सचिवालय में सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
गीत अल्बम |
"बाते कम, काम ज्यादा" गीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाएं पूरी होने से लेकर विकास हर गाँव हर शहर अनाथों व युवाओं व स्कूली छात्राओं को दिए गए सम्मान, टैबलेट, स्मार्टफोन, आशा कार्यकर्तियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों आदि। इस गीत को केदार स्टूडियो देहरादून में पवन गुसाईं "सोनू" ने रेकॉर्ड किया। राकेश भट्ट ने खूबसूरत संगीत से इस गीत को सजाया है। गीत के निर्माता सावित्री बसेड़ा व निर्देशक दिनेश सिंह बिष्ट हैं। गीत को बी बी एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया। विमोचन में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी , भूपेंद्र बसेड़ा, पवन गुसाईं, मनोज सामन्त, भगत मेहता,सोनम धस्माना आदि मौजूद रहे।