Header Ad

Uttarakhand : उत्तराखंडी कलाकार अजय सोलंकी की जीवनी Actor Ajay Solanki Biography के बारे में जानें ....खबर पढ़ें

 

अजय सोलंकी  (एक्टर उत्तराखंड)

देहरादून । उत्तराखंड संगीत जगत के सुपरस्टार कलाकार के बारे में आज बताने जा रहे हैं। जी हां बात कर रहे है महसूर कलाकार अजय सोलंकी के बारे में। सभी संगीत प्रेमी अजय सोलंकी के वीडियो को पसंद करते हैं पर उनके बारे में जानते कम ही लोग है । कई कलाकारों में से अजय सोलंकी ऐसे कलाकार हैं जो पिछले कई सालों से उत्तराखंड की संगीत को एक नई पहचान देते आ रहे है । अजय सोलंकी कई गढ़वाल कुमाऊनी जौनसारी हिमाचली गीतों में अभिनय किया है। अजय सोलंकी ने अभी तक किसी को अपनी निजी जिंदगी के बारे में नहीं बताया है, अजय सोलंकी अपनी निजी जिंदगी को उत्तराखंड संगीत जगत से दूर ही रखते हैं।


अजय सोलंकी का संगीत जगत का सफर व जीवनी :-

उत्तराखंड न्यूज़ वाणी आज सभी पाठकों व संगीत प्रेमियों को अजय सोलंकी का संगीत सफर के बारे में बताने जा रहा है । अजय सोलंकी की मेहनत और लगन से आज उत्तराखंड संगीत जगत में एक मशहूर नाम है ।  सुपर स्टार कलाकारों में एक नाम अजय सोलंकी का आता है । अजय सोलंकी का जन्म 13 मार्च 1985 में देहरादून चकराता में हुआ था । वर्तमान में अजय सोलंकी अपने परिवार के साथ विकास नगर देहरादून में रहते हैं । अजय सोलंकी के पिता स्वर्गीय हरवीर सिंह व माता का नाम श्रीमती सोमावती देवी है। अजय के पिता समाज कल्याण जनजाति विभाग में काम करते थे। अजय ने बीकॉम शिक्षा बीकॉम की शिक्षा हासिल की है । अजय की पत्नी का नाम अंजली रावत सोलंकी व बेटी का नाम शरण्या है । अजय सोलंकी की संगीत में रुचि बचपन से ही थी। स्कूल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया करते थे , तभी से लोगों का प्यार अजय सोलंकी को  मिलता रहा। आज पूरे उत्तराखंड समेत हर राज्य को देश - विदेशों तक पहचान बना ली है।  


अजय ने फ़िल्म जगत में भी रखा कदम:-

अजय सोलंकी ने ताली फिल्म ऑडिशन के  दौरान ऑडिशन उत्तीर्ण की। ऑडिशन के दौरान उत्तराखंड के फिल्म इंडस्ट्री के एक प्रोडक्शन हाउस से जुड़े। अजय सोलंकी की पहली मुलाकात उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध निर्देशक अजय भारती वह विजय भारती दोनों भाइयों से हुई । तभी सोलंकी भारती टीम के साथ काम किया। उस दौरान अजय भारती व विजय भारती दोनों द्वारा वीरेंद्र राजपूत की गीतों की शूटिंग करने की तैयारी थी। एल्बम रमसा गोरिख्याणी व कांदी में बटुवा  गीत में अभिनय करने का मौका दिया। इन गीतो को काफी लोगों ने पसन्द किया तथा  सुपरहिट रहे । अजय सोलंकी का अच्छा प्रदर्शन दिखने से निदेशक अजय भारती ने एक और गीत में अभिनय करने का मौका दिया।  गीत बिरमा बंदोला यह गीत भी सुपरहिट रहा। अजय सोलंकी की पहचान धीरे-धीरे उत्तराखंड संगीत जगत  में होने लगी।  इसके बाद अजय सोलंकी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अजय सोलंकी को कई सुपरहिट गीतों में अभिनय करने के लिए मिले। तभी से अभी तक अजय के सैकड़ों गीत उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री में आ चुके हैं । 

छल कपट (गीत एल्बम)

अजय सोलंकी को के जीवन में कई कठिन मोड़ भी आए । जीवन मे निजी समस्याओं के कारण से सोलंकी को कुछ समय के लिए संगीत इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी। परिवारिक जिम्मेदारी आने से नौकरी की तलाश में अजय सोलंकी मुंबई चले गए । नौकरी के साथ ही अजय ने कई ऑडिसन मुंबई में दिए। जिसमें अजय सोलंकी सफल रहे । मुंबई में एक छोटा सीरियल में भी काम करने को मिला । कई महीने बीत जाने के बाद अजय सोलंकी का मन उत्तराखंड की वादियों में घूमने लगा। तभी अजय मुंबई छोड़कर उत्तराखंड आ गए । उत्तराखंड में भी नौकरी करने लगे अजय का मन नौकरी में भी नहीं लगा । कहते हैं कि जो भाग्य में होता है वही मिलता है बस कुछ ऐसे ही अजय सोलंकी के साथ हुआ। नौकरी में सफल न होने के कारण से फिर उत्तराखंड इंडस्ट्री में अपना कदम रखा । अब की शुरुआत कुछ धमाकेदार थी । उत्तराखंडी लोकगायक साहब सिंह रमोला के गीत  में अभिनय करने का मौका मिला।  यह गीत सुपर डुपर रहा। अजय सोलंकी  के चाहने वाले संगीत प्रेमी खूब झूम उठे ।

काजल (गीत एल्बम)


अजय के सुपरहिट गीत 

  • लोड़ा चंद्रा 
  • झुमका 
  • छल कपट 
  • काजल 
  • हुलिया 6 नंबर पुलिया 
  • बेबी सोना 
  • झपकी जांदी आंखे 
  • तेरी नाचनी खूंटी 
  • सोबनी बाना
  • सुरमा 
  • मंगला मालकिन 
  • टकोरिया बांध 
  • कॉकटेल पार्टी 
  • धुन मा 
  • भीड़ भाड़  
  • शिवानी 
  • बंगाला चूड़ी 
  • छल पट्टी आदि गीत इसी प्रकार से कई और सुपरहिट गीतों में अभिनय किया।