कपकोट। कपकोट के पुलबजार में रविवार को सरस्वती मेडिकोज का उद्धघाटन किया गया । सरस्वती मेडिकोज को ख्याली दत्त जोशी ने पहाड़ के दूर दराज से आने वाले लोगों का उपचार के लिए खोला है । गौरतलव की बात यह है कि अभी तक पुलबजार में ऐसी कोई भी सुविधा उपलब्ध नही थी, जो कि स्थानीय लोग समय पर दवा लेकर अपना उपचार कर सकें, ऐसा साधन न होने से हल्की सी बीमारी ( सिर दर्द, पेट दर्द, जुकाम, खांसी आदि) की दवाई के लिए भराड़ी, कपकोट या बागेश्वर जाना पड़ता था। जिस कारण से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था । सरस्वती मेडिकोज पुलबजार
फुलवाड़ी (गोधियाधार ) का निवासी ख्याली दत्त जोशी पहाड़ की पीड़ा को देखते हुए एक कदम जनसेवा की ओर बढ़ाना चाहते हैं। इस मेडिकल खुलने से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। ख्याली दत्त जोशी विगत आठ वर्षो से अल्मोड़ा मेडिकल हॉल से अनुभव प्राप्त कर, ( जहा से लगभग कुमाऊं के अधिकतर क्षेत्रों में दवाईयां सप्लाई की जाती है ) अब अपने दूरस्थ क्षेत्र की स्वास्थ्य सूभिधाओ को प्रदान करने की एक कोशिश की है।