बागेश्वर। कांडा कमस्यार महोत्सव समापन दिवस का उद्धघाटन रा. इं. का. देवतोली के खेल मैदान में जिला पंचायत सदस्य सिमकुना पूजा आर्या ने किया। पहली बार कमस्यार महोत्सव का आयोजन किया गया, महोत्सव कार्यक्रम का भलीभांति समापन हुआ । समापन समारोह में लोकगायक प्रहलाद मेहरा , इंदर आर्या व मेघना चंद्रा ने सुंदर प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने खूब मनोरंजन किया । इस महोत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि स्थानीय पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार पूरन राठौर, लक्ष्मण रावत व प्रताप रावल ने अपनी प्रस्तुति दी। प्रहलाद मेहरा के ऐजा रे दानपुरा व चांदी बटन दाज्यू गीत में लोग झूम उठे।
मेघना चंद्रा |
साथ इसके मेघना चंद्रा के मोहन रटी गो, चंदना मेरो पहाड़ आये गीत में लोग खूब थिरके। युवा गायक इंदर आर्या के बोल हीरा बोल, तेरो लहंगा, मॉर्डन कुमाऊं गीतों पर भी सभी दर्शक झूम उठे। स्थानीय कलाकारों ने भी अपना कार्यक्रम दिखा कर दर्शकों ने मनोरंजन किया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सुरेश रावत, नीलम रौतेला , दीपक, सरक्षक गोविंद भंडारी आदि लोग मौजूद रहे।