Header Ad

लोकगायक डॉ नरेंद्र सिंह नेगी Narendra Negi का 'कमेरा म्वारा' Kamera Mwara वीडियो गीत ने उत्तराखंड में रिकार्ड बना लिया, लोगों को खूब आ रहा पसंद... पढ़ें पूरी खबर


उत्तराखंड की संस्कृति को लेकर लगातार कई वर्षों से काम कर रहे लोकगायक डॉ. नरेन्द्र सिंह नेगी का रिलीज हुआ एक और पारम्परिक वीडियो गीत

क्वी त बात होली वीडियो के अपार सफलता के बाद उत्तराखंड के वरिष्ठ लोकगायक डॉ नरेन्द्र सिंह नेगी का "कमेरा म्वारा" वीडियो गीत रिलीज हो गया है। यह वीडियो गीत यूट्यूब पर 1 दिन में 1 लाख से ज्यादा व्यूज पाने वाला पहला गीत बन गया है । नरेन्द्र सिंह नेगी के कई सुपरहिट गीत आये है जो लोगों ने खूब पसंद किए। कई दसको से नेगी जी उत्तराखंड की संस्कृति को लेकर गीत के माध्यम से लोगों को पहाड़ की पीड़ा को अपनी लेखनीय से दर्शाते आये है। नेगी जी के सैकड़ों गीतों में से उत्तराखंड राज्य गीत को भी गया है । डॉ नरेन्द्र सिंह नेगी जी के गीत आज भी लोग एक गीत को कई बार सुनते है। फिर भी लोगों का मन और सुनने को करता है। 

अपनी मधुर आवाज संगीत व लेकनीय से उत्तराखंड समेत कई राज्यों व देश विदेशों तक अपनी प्रस्तुति देते हैं। यह कमेरा म्वारा वीडियो गीत को नेगी जी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गीत की रचनाकार खुद ही नेगी जी हां। कमेरा म्वारा में संगीत विनोद चौहान ने दिया है जो कि गीत को अलग अंदाज में सजाया है ध्वनि अंकन  पवन गुसाईं सोनू ने की, गीत में रिदम सुभाष पाण्डेय एवं सतेन्द्र सिंह ने दिया है। वीडियो में कलाकार दीपक नौटियाल, मुस्कान सैफ़ी व छायांकन एवं संपादन विनय चानना हैं वीडियो में निर्देशन सुरक्षा रावत , वीडियो में बाल कलाकार गुरुप्रीत, नंदनी व छायांकन पूर्व कार्यशाला शुबा, छायांकन सहयोग हरि शंकर, देवराज कंसवाल प्रस्तुति प्रबंधन शर्मानंद बिजल्वाण रूप सज्जा एवं वेशभूषा में सोनम, मुस्तफा, नीतू तोमर, सरिता बिजल्वाण, सुमित्रा तोमर आदि है।

लोकगायक डॉ. नरेंद्र सिंह नेगी

वीडियो में विशेष सहयोग शुभम कैन्तुरा ( क्रिएटिव बुड़बक ),उषा नेगी, राजू गुसाईं, सोमाली बिष्ट रावत, संजय बिश्नोई, नीलम बिश्नोई, बीना रावत, सोहन चौहान, अनिश रावत, रितु, आरती और अन्य कलाकार के रूप में तुषार, रोहित, साहिल, मोहित, अमन, कृष, आशु, प्रियांशु, अंतरिक्ष, राहुल, प्रदीप, यशपाल, जगदीश, देवराज, जुल्फीकार, रईसअहमद, प्रमोद कुमार तथा आभार अनुराग वर्मा, सुरेंद्र चौहान, मुकेश तोमर, पंकज चौहान, सुनील तोमर, दिनेश व रमेश चौहान, केदार स्टूडियो देहरादून, आर.सी.विज़न देहरादून, रूप सागर फिल्म्स विकासनगर/उत्तरकाशी, इसरो भारत सरकार आदि लोगों का रहा इस गीत को सोशल मीडिया पर भी कई रील्स बन चुके हैं।