Header Ad

अपने PF खाते में यह फॉर्म जल्दी से भरें, नहीं तो PF (पी.एफ) नहीं निकलेगा ऐसे भरें फॉर्म पढ़ें पूरी खबर.... Uttarakhndnewsvaani

सभी कर्मचारियों को यह जरूरी बातों का ध्यान रखना है, आपका PF (पी.एफ) कटता है तो यह काम अपने खाते जरूर करें


EPF धारक खुद ही अपना फॉर्म भर सकते हैं यह नियम अनिवार्य कर दिया गया है। आज हम आपकी परेशानियां को दूर करने वाले हैं अंत तक जरूर पढ़ें ताकि पूरा विवरण समझ सकोगे। E- Nomination (ई नॉमिनिकरण) करना अब हुआ जरूरी है सभी पीएफ धारकों के लिए एक काम और बढ़ा दिया है जिसको 1 जनवरी 2022 के बाद अनिवार्य कर दिया है। ई नॉमिनिकरण के लिए आप (ईपीएफओ) Employees Provided Fund Organisation ऑफिसियल वेबसाइट में epfoindia.gov.in पर जाकर UNA व password डाल कर सकते हैं। इस तरह की साइट पहले नही खुलती थी जिस कारण से कर्मचारी अपना नॉमिनिकरण कर नही कर पाते ।अपना नॉमिनिकरण epf (पीएफ) खाते से पहले यह नॉमिनिकरण को तब दर्ज किया जाता था जब किसी कर्मचारी की मृत्यु होती या किसी तरह की घटनाएं होती थी अब ई- नॉमिनिकरण हरसंभव जरूरी कर दिया गया है क्योंकि पहले के समय में कई कर्मचारियों के नॉमिनि में किसी का नाम नहीं डाला जाता था। जिस कारण से कर्मचारियों। के परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। किसी का तो वर्षों भी जाते थे  epf का पैसा आने पर। कभी नाम, जन्मतिथि, निवास स्थान अन्य प्रकार की गड़बड़ी बताते थे।  परिजन कई बार ईपीएफ epfo दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे। इसी को सरकार ने मध्य नजर रखते हुए अब पहले ही कर्मचारियों के परिजनों के नाम ई- नॉमिनिकरण डाला जाना अनिवार्य कर दिया गया है।

  • ई नॉमिनेशन डिटेल भरते समय अपने पास ये होनी जरूरी है-
  • पूरा नाम (Full Name)
  • आधार नंबर (Aadhar Number)
  • जन्मतिथि (Date Of Birth) , 
  • बैंक खाता नंबर (Bank Account Number) 
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) आदि का सत्यापन किया जा रहा है।
  • आधार कार्ड से मोबाईल नंबर लिंक होना चाहिए


  • ई नॉमिनिकरण इस प्रकार से घर में बैठ करें -

खाताधारक अपनी पीएफ में नॉमिनेशन खुद ही  कर सकते हैं तथा अपने कंपनी या विभाग के दफ्तरों में जाकर अपना नॉमिनिकरण दर्ज करा सकते हैं । मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउजर में epfoindia.gov.in सर्च कर के epfo ईपीएफओ वेबसाइट में जायें। वहां पर आप अपना यू एन ए UNA व Password पासवर्ड टाईप कर कैप्चा captcha डाल  कर Sign in (साइन इन) करें।  इसके आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के स्क्रीन के सबसे ऊपर नीली पट्टी मे (मैनेज) manage  मैं जाकर E- Nomination (ई- नॉमिनेशन) में टच करें आपको हैविंग फैमिली का ऑप्शन में  यश (√) करना है । इसके बाद सारी डिटेल आ जाएगी ऐड फैमिली डिटेल में आप जिसका नाम डालना चाहते हैं उनका आधार नंबर , पूरा नाम, जन्म तिथि, लिंग आप महिला या पुरुष  ऐड करें उसके बाद आपके रिश्ते में पत्नी, पुत्र, माता, पिता आदि का नाम और उनका पता, गांव , शहर, जिला, राज्य, पिन कोड आदि आदि डालें । उसके बाद जिनका नाम नॉमिनी में ऐड कर रहे हैं उनका बैंक खाते का डिटेल डाल दें। 

डिटेल डालने के बाद आप फोटो अपलोड में क्लिक करें फोटो की साइज साइज 100 KB से कम होना चाहिए। अपलोड करने के सारी डिटेल विवरण आपके स्क्रीन में आ जाएगी। नॉमिनिकरण में किसी और का नाम भी ऐड करना चाहते हैं तो न्यू ऐड में क्लिक कर सकते कर सकते में क्लिक कर सकते कर सकते क्लिक कर सकते हैं नहीं तो आप से फैमिली डिटेल में फैमिली डिटेल में टच करें । आपके सामने उनकी पूरी डिटेल एक लाइन में आएगी जिसमें आप ई नॉमिनेशन E Nomination में सिलेक्ट करें । इसके लास्ट खाने में किसको कितना share देना चाहते हैं  वह डिटेल आप डालें आपने एक ही नॉमिनी आपने एक ही नॉमिनी डाला है तो उनको 100 परसेंट शेयर करना पड़ेगा नहीं तो आप अपने हिसाब से 50 60 80 अलग-अलग अलग-अलग 80 अलग-अलग अलग-अलग को बांट सकते हैं। इस करने के बाद आप सेव eps नॉमिनेशन में क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद आप नीचे जाए और APS नॉमिनेशन में पूरी वही डिटेल डालनी है जो अपने आपने ऊपर डाली थी। जिसके बाद आप नीचे टिक्क (√) कर लेना है । नीचे नीली डिब्बी में सेव APS APS में क्लिक करना है। नया पेज खुलेगा आप दिए गए बॉक्स में चार नंबर का ई साइन  पर जाकर प्रोसेस पर क्लिक करना है। 

आपको वर्चुअल आईडी दर्ज करनी करनी पड़ेगी जो आपके आधार कार्ड में आधार आधार आधार कार्ड में आधार कार्ड के नंबर के नीचे वी आई डी डी के 16 डिजिट अंक होंगे । उसको दर्ज करें नीचे बॉक्स में टीक करके साइन इन करना है नया पेज खुलने के बाद हस्ताक्षर लिखा होगा वहां भी डिब्बे में टिक करके नया पेज खुलेगा। वह फिर अपना आधार कार्ड का नंबर ऐड करना उसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसको आप दिए गए ओटीपी में दर्ज कर के सबमिट पर टच करना है । थोड़ी देर बाद आपका अपना पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं । ई नॉमिनिकरण आपका सम्पूर्ण हो जायेगा।