उत्तराखंडी लोक गायक संदीप सोनू (Sandeep Sonu) का "मेरी गाड़ी" (Meri Gaadi) ऑडियो गीत आज रविवार को रिलीज हुआ है । इस डीजे गीत 1 घंटे में ही हजारों लोगों ने यूट्यूब पर सुन लिया है। लोगों के कमेंट करने से पता चल रहा है कि यह गीत भी और गीतों की तरह सुपरहिट गीत बनेगा। फवां बाघा व बरण्डी बोतल जैसे गीत मिलीयन व्यूज पार कर चुके हैं। यह गीत उन गीतों से कम नही । संदीप सोनू के गीतों को लोग खूब पसंद करते हैं। संगीत-प्रेमियों को इनके गीत रिलीज होने का इंतज़ार रहता है।
कृष्णा सिंह कार्की ने इस गीत को अपनी कलम से सजाया (लिखा) है इस गीत में पूरा कुमाऊं मंडल के प्रसिद्ध जगहों का वर्णन किया है। इस गीत से लोगों को यह संदेश जाता है कि पहाड़ का सुहाना सफर ऊंचे पहाड़ों पर टेढ़ी- मेड़ी सड़कों में किस तरह से यात्रियों को आंनद महसूस करते हैं वहीं इस गीत में पहाड़ की ठंडी , हवा-पानी, चाय व मच्छी - भात का भी जिक्र किया गया है। कौन सी चीजें कौन सी जगहों पर उपलब्ध है, तथा सभी टैक्सी ड्राइवरों व छोटे गाड़ियों का रुकने का स्थानों का भी खूबसूरत शब्दों में गीत का वर्णन किया है तथा गीत के माध्यम से लोगों तक पहुचाने में अहम भूमिका निभाई है।
Sandeep Sonu -Singer |
अपनी मधुर स्वर से हर गीत को खूबसूरत बना देते हैं संदीप
"मेरी गाड़ी" गीत की रिकॉर्डिंग SRV स्टूडियो हल्द्वानी से की गई। इस गीत में आसीम मंगोली ने संगीत दिया है जिनका नाम आज उत्तराखंड के हर लोगो को पता है। दिन प्रतिदिन कोई न कोई गीतों में इनका संगीत सुनने को मिलता है। संगीत-प्रेमियों के जुबां पर असीम का ही नाम होता है। इस गीत को पंकज लोहिया ने एडिड किया है। "मेरी गाड़ी" गीत संदीप सोनू ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से ही रिलीज किया है।
"मेरी गाड़ी" (Meri Gaadi) गीत के शब्द ( lyrics) के बोल इस प्रकार से हैं
बैठ बाना, मेरी गाड़ी में, घूमी आली हिट म्यारा दगाड़-2
ऊंचा निचा डान देखली ठंडो मीठो पाणी म्यारा पहाड़-2
1.ओ,हल्द्वानी बे गाड़ी चली,भवाली रोकूलों ,
सब झैणी बैठी भेर, चहा पाणी प्योलों ।
ओ,बैठ बाना मेरी गाड़ी में,घूमी आली हिट म्यारा दगाड़,
ऊंचा निचा डान देखली ठंडो मीठो पाणी म्यारा पहाड़।
2.ओ,भवाली बे गाड़ी चली, खैरना बजार -2
उती बटी लागीं सुवा, अल्मोड़ा की धार-2
ओ,बैठ बाना मेरी गाड़ी में,घूमी आली हिट म्यारा दगाड़
ऊंचा निचा डान देखली ठंडो मीठो पाणी म्यारा पहाड़
3.ओ,अल्मोड़ा की बाल मिठाई,धौलछीना क भात।
बैठ बाना मेरी गाड़ी में, मान मेरी बात।।
हिट बैठ बाना मेरी गाड़ी में,घूमी आली हिट म्यारा दगाड़,
ऊंचा निचा डान देखली ठंडो मीठो पाणी म्यारा पहाड़।
4.ओ,सेरघाट का माछा खाली, बेरीनाग कि चहा।
चौकोड़ी में ठाड़ है भेर, कौली प्यारी अहा।। ओ,बैठ बाना मेरी गाड़ी में,घूमी आली हिट दगाड़,
ऊंचा निचा डान देखली ठंडो मीठो पाणी म्यारा पहाड़।
5. ओ, चौकोड़ी है जौलो प्यारी पांखू का बजार ।
देबी का दर्शन करूलो, कोटगाड़ी दरबार।।
ओ,बैठ बाना मेरी गाड़ी में,घूमी आली हिट म्यारा दगाड़,
ऊंचा निचा डान देखली ठंडो मीठो पाणी म्यारा पहाड़।