वर्मा सुनार Verma Sunar वीडियो गीत में पवन पहाड़ी , चन्दन लाल व हिमानी ने बेहतरीन अभिनय किया जो कि लोगों को खूब पसंद आ रहा है यह गीत उत्तराखंड का एक दिन में सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाला वीडियो गीत बन गया है
वर्मा सुनार Verma Sunar वीडियो गीत Video Song बना उत्तराखंड का नम्बर वन गीत । इस गीत को यूट्यूब पर रिलीज होने के 4 घण्टे में ही 50 हजार दर्शकों ने देख लिया। देखते देखते अब एक दिन में 1 लाख 80 हजार से भी ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर देखने का रिकॉर्ड बना लिया है। इस गीत को उत्तराखंड समेत कई राज्यों व विदेशों में भी लोगों ने अपनी पसंद बना लिया है। इस वीडियो गीत में खास बात यह है कि पवन पहाड़ी (पाठक) जो कि पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले हैं जिन्होनें यूट्यूब के मध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति को देश विदेशों तक बिखेरा है। ब्लॉगर पवन पहाड़ी , गीतकार चन्दन लाल व इंस्टाग्राम की अभिनेत्री हिमानी कोरंगा ने वर्मा सुनार गीत में बेहतरीन प्रदर्शन कर वीडियो में चार चांद लगा दिए है।
यह वीडियो गीत लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। वर्मा सुना गीत का खूबसूरत ढंग से बबलू कुमार ने वर्णन किया है । इस गीत के बोल को सुपरस्टार इंदर आर्या ने गाया है साथ ही खूबसूरत संगीत देकर रणजीत सिंह ने गीत को सजाया है। वीडियो निदेशक कुमाऊ के जाने-माने दीपक पुल्स हैं। कैमरामैन हिमांशु आर्य व सौरभ पुल्स, गीत के निर्माता कमल जोशी इस गीत में सहयोग नीरज माजिला टीम ने किया है। कोरियोग्राफी एनी अनिल ने किया है। इस गीत को मसकबीन यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस तरह के गीत कम सुनने को मिलते हैं । इस गीत को 1 दिन में 20 हजार लाइक व 15 सौ करीब कॉमेंट मिल चुके हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है।