संतोष ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया पर गम्भीर आरोप लगाते हुए खुद को भी जिम्मेदार मानते हुए जनता से माफी मांगी
संतोष कबड़वाल ने दिया इस्तीफ़ा |
हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशी घोषित किये है। जो कि अपने प्रचार प्रसार को लेकर घर गाँव मे जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं । एक तरह आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नैनीताल के संतोष कबड़वाल ने अपनी पार्टी पर गम्भीर आरोप लगाए है। सोशल मीडिया पर कबड़वाल ने वीडियो के माध्यम से सभी उत्तराखंड की सम्मानित जनता को आम आदमी पार्टी को वोट नही देने की अपील की है। संतोष कबड़वाल ने खुद अपने फेसबुक पर भी इस प्रकार से पोस्ट किया है कि मैं संतोष कबड़वाल जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी नैनीताल अपने पद एवम् पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। यहां यह भी स्पष्ट करना चाहता हूं कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के द्वारा लगभग प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों को टिकट बेचे गए है।
उन्होंने यह भी बताया कि मैं आम आदमी पार्टी को अन्य राजनीतिक दलों से बेहतर समझकर दल का सदस्य और पदाधिकारी बना था, लेकिन दिनेश मोहनिया के नेतृत्व में दिल्ली, मेरठ, हरियाणा और बिहार आदि से उत्तराखंड आई टीम के इरादे हमारी आध्यात्मिक देवभूमि की संस्कृति से इत्तेफाक नहीं रखते हैं और साथ ही साथ उत्तराखंड के भविष्य के लिए यह बेहद घातक और भयावह भी है।
दिनेश मोहनिया प्रदेश प्रभारी आप |
यहां यह भी स्पष्ट करना चाहता हूं कि इन लोगों की नजर उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों पर भी है प्रदेश के बाहरी इलाकों से आए इनके गिरोह के सदस्यों में से कोई यहां खनन के पट्टे कराना चाहता है तो कोई पहाड़ में जमीन खरीदकर कॉटेज बनाकर बाहरी लोगों को बेचने के सपने देख रहा है दिनेश मोहनिया और उसकी टीम यहां चुनाव को गंभीरता से ना लेकर सिर्फ टिकट बेचने और धन वसूली के कार्य में लगी है।
दिनेश मोहनिया और उसकी टीम के उत्तराखंड की धरती पर पांव जमाने में अनजाने में मेरे द्वारा भी मदद की गई है इस पाप के लिए मैं स्वयं को भी जिम्मेदार मानते हुए प्रदेश की जनता से अनजाने मे की गई अपनी गलती के लिए भी क्षमा याचना करता हूं। प्रदेश की देवतुल्य जनता से अपील करता हूं कि जो गलती मेरे जैसे कई कार्यकर्ता कर चुके हैं कृपया आप उसे ना दोहराएं, आम आदमी पार्टी को दिया गया एक एक वोट इस प्रदेश की अस्मिता और स्वाभिमान के लिए बहुत बड़ा खतरा होगा। इस सच्चाई को जानते हुए भी मैं अपने पद में बना रहूं ये मेरी अंतरात्मा को स्वीकार्य नहीं है अतः मैं अपने पद एवम् आम आदमी पार्टी के नाम से चल रहे इस गिरोह की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।