त्रिलोक चंद्र Trilok Chandra की शहीद Martyr होने की खबर सुनते ही उत्तराखंड में मचा कोहरम
देवभूमि उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड का एक आईटीबीपी जवान जो गोवा में तैनात थे। उनकी शहीद होने की खबर सुनते ही उनके परिवार सहित पूरे उत्तराखंड में कोहरम मचा हुआ है। शहीद त्रिलोक आइटीबीपी के जवान मूल रूप से अल्मोड़ा जिले में रानीखेत के भिलारकोट गाँव के रहने वाले थे। वर्तमान में उनका परिवार हल्द्वानी में रहता था। उत्तराखंड का यह जवान की पहचान त्रिलोक चन्द्र बताई जा रही है। जिससे पूरे प्रदेश में की आँखें नम है।
बताया जा रहा है कि शहीद त्रिलोक चंद्र के तीन बच्चे हैं। वे अपने मासूम बच्चों सहित पूरे परिवार को रोते खिलकते छोड़ गए हैं। शहीद त्रिलोक चंद्र के दो बेटे वह एक बेटी है । बड़ा बेटा सातवीं का छात्र वह छोटा बेटा दूसरी कक्षा का छात्र बताया जा रहा है व बेटी पांचवी कक्षा में पढ़ती है। मिली जानकारी से वर्तमान में छत्तीसगढ़ में ड्यूटी कर रहे थे । शहीद त्रिलोक विधानसभा चुनाव गोवा में अपनी ड्यूटी दे रहे थे । ड्यूटी के दौरान ही त्रिलोक चन्द्र की तबीयत अचानक से बिगड़ गई। तभी इनके साथी जवानों ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान ही शहीद त्रिलोक चन्द्र ने दम तोड़ दिया।