कांग्रेस के घोषणा पत्र में बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के कई कार्यों का ज़िक्र किया
घोषणा पत्र जारी करते कार्यकर्ता |
बागेश्वर। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के चलते आज मंगलवार को बागेश्वर विधानसभा के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री लोकमणि पाठक की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी ने बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लिए जारी किया घोषणापत्र, पत्रकार वार्ता के दौरान घोषणा पत्र में बागेश्वर जिले के विकास प्राधिकरण एवं महायोजना समाप्त करना, सरयू व गोमती नदी के घाटों का सुंदरीकरण करना, बागेश्वर विधानसभा के अंदर आने वाली सभी गांव सभी गांव को मोटर मार्ग से जोड़ना व गरूड में बाईपास, सैज में आयुर्वेदिक अस्पताल में स्थाई डॉक्टर की नियुक्ति करना , बंद होने के कगार पर पहुंच चुके पॉलिटेक्निक और I.T.I कॉलेजों को पुनः संचालित करना एवं भवन निर्माण कराना, ECHC की पूर्ण सुविधा के साथ भवन निर्माण, सैनिक कैंटीन के लिए भूमि चयन कर भवन का निर्माण करना समेत कई घोषणाएं पत्र में रखी गई हैं इस प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस ऑब्जर्वर अजय पासवान, जिला कांग्रेस कैंपेनिंग अध्यक्ष अर्जुन भट्ट, बागेश्वर विधानसभा ऑब्जर्वर पंकज यादव, पंकज पासवान, भगवत सिंह रावल, पियूष पांडेय,पंकज राकेश, बृज कुमार व कांग्रेसी कार्यकता रहे मौजूद।