कपकोट के नंदन सिंह बसेड़ा Nandan Singh Basera ने कॉमर्स Commerce विषय से नेट जेआरएफ NET JRF परीक्षा की उत्तीर्ण Qualified...
नंदन सिंह बसेड़ा |
बागेश्वर राज्य का एक छोटा जिला है जहां शिक्षा को लेकर अभी पूरी तरह से छात्र छात्राओं को सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। बावजूद इसके भी छात्रों ने अपनी मेहनत व लगाना छोड़ी नही । बता दें कि जिन्होंने ने अपनी प्राथमिक शिक्षा कपकोट से ली है। वर्तमान में जेआरफ परीक्षा उत्तीर्ण हासिल कर पूरे जिले व परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील के जगथाना गांव के मूल निवासी पीएचडी रिसर्च स्कॉलर नंदन सिंह बसेड़ा ने एनटीए- यूजीसी द्वारा आयोजित किए जाने वाली नेट( राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) परीक्षा में जेआरएफ यानी "जूनियर रिसर्च फेलोशिप" परीक्षा कॉमर्स विषय में पास की है, गौरतलब है की एनटीए द्वारा यह परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाती है , जिसमें सम्मिलित अभ्यर्थियों में से शीर्ष के 6 प्रतिशत अभ्यर्थियों को नेट तथा मात्र 1 प्रतिशत अभ्यर्थियों को जेआरएफ के तौर पर पास किया जाता है। जेआरएफ पास अभ्यर्थियों को पीएचडी करने हेतु यूजीसी द्वारा फैलोशिप प्रदान की जाती है। वर्तमान में नंदन सिंह बसेड़ा श्री गुरुनानक डिग्री कॉलेज रुद्रपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं तथा डॉ मुकेश जोशी एसोसिएट प्रोफेसर पीजी कॉलेज काशीपुर के मार्गदर्शन में पीएचडी कर रहे हैं।
नंदन बसेड़ा की शिक्षा
नंदन सिंह बसेड़ा की प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक पाठशाला भयूँ, हाईस्कूल इंटर कॉलेज असों तथा इंटर की परीक्षा इंटर कॉलेज कपकोट से हुई है। उच्च शिक्षा इन्होंने अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर से प्राप्त की है। उनकी इस सफलता से उनके परिवारजनों ने तथा क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता, परिवारजनों तथा गुरुजनों को दिया है।