राहुल गांधी Rahul Gandhi ने 'उत्तराखण्डी स्वाभिमान' रैली में कहा 4 लाख युवाओं को रोजगार व 5 लाख परिवार को 40 हजार देंगे
हरिद्वार। कांग्रेस के चुनाव प्रचार लिए आज बृहस्पतिवार को पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हरिद्वार के मंगलोर पहुंचे। जहां 'उत्तराखंडी स्वाभिमान' रैली को सम्मानित किया इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दो हिंदुस्तान बनाने जा रहे हैं 1 अरबपतियों का हिंदुस्तान दूसरा बेरोजगारों का । इस भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिये गए एक इंटरव्यू का जिक्र किया । जिसमें कहा कि राहुल नही सुनता है उनके इन शब्दों के बारे में मैं बताता हूं कि उनका क्या कहना था, कि राहुल ईडी और सीबीआई का दबाव में नहीं रहता। वह मेरी नहीं सुनता। साथ ही कहा कि पीएम मोदी को लगता है कि सब राहुल उनसे डरता हैं लेकिन मैं नहीं डरता । इसी के साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखकर हंसी आती है
देश के प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को गरीबी में धकेला है - राहुल
राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान एक और मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा। इस दौरान कहा कि गरीबों के लिए देश में जगह नहीं चीन ने भारत की जमीन दबाई है, लेकिन नरेंद्र मोदी उस पर नहीं बोलते हैं , मोदी ने नोटबंदी कर देश को बर्बाद किया है कहा कि जब नोट बंदी हुई तो क्या कोई अरबपति लाइन में लगा था? क्या काला धन बंद हो पाया? मोदी ने जीएसटी लागू कर लोगों व गरीबों के काम धंधे ठप कर दिए । इससे युवा बेरोजगार हो रहे हैं।
मोदी बोलते हैं 70 साल में देश में कुछ नहीं हुआ देश की सड़कें के जादू से बनी है क्या?
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कौन सी दुनिया में रहते हैं। उनको 70 साल में हमारी सरकार ने सड़कें बनाई हैं क्या ये सड़कें जादू से बनी हैं। हमारी सरकार ने लोगों को गरीबी से निकाला लेकिन मोदी सरकार ने फिर उन्हें गरीबी में धकेल दिया। जब देश में कोरोना महामारी आयी तब मोदी बोले ताली बजाओ, मोबाइल की लाइट जलाओ । कोरोना में जब वेंटिलेटर, दवा, ऑक्सीजन की जरूरत थी तब उनकी सरकार कहां थी, यह काम सरकार का था पर हमने किया।
भाजपा ने तीन भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री हटाये- राहुल गांधी
इसी के साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड में तीन मुख्यमंत्री बदले क्योंकि वे सभी भ्रष्टाचारी थे। राहुल गांधी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के वादे का जिक्र भी किया और कहा कि बेहतर उत्तराखंड के लिए 4 लाख युवाओं को रोजगार देंगे, गैस सिलेंडर 500 रुपये से कम कीमत में मिलेगा, हमारी न्याय योजना के तहत 5 लाख गरीब परिवार के खाते में 40 हजार रुपये दिए जाएंगे। स्वास्थ्य में बेहतर योजना , घर घर तक एम्बुलेंस चिकित्सक पहुचाने की योजना तथा उत्तराखंड में विकास की राह पर हमारी सरकार काम करेगी।