कपकोट से फिर दुबारा विधायक बनने की उम्मीद ललित फर्स्वाण को जगी है। 2017 में हारने के बाद कपकोट की जनता से लगातार सम्पर्क बनाये रखे। कपकोट क्षेत्र के लोगों की आपातकालीन स्थिति में भी समस्यायें सुनने पहुँचते हैं फर्स्वाण
कांग्रेस प्रत्याशी ललित फर्स्वाण |
कपकोट। विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कपकोट विधनसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी ललित फर्स्वाण द्वारा रोज जनसंपर्क कार्यक्रम किये जा रहे हैं। जनसंपर्क कार्यक्रम में कपकोट के हर क्षेत्र के गाँव-गाँव , घर-घर जाकर वोट की मांग व जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। ललित फर्स्वाण के सभी समर्थकों द्वारा भी लगातार जनसंपर्क अभियान लोगों के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं। ललित फर्स्वाण व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी द्वारा निर्धारित समय से जनता के बीच हर बूथ में जाकर लोगों की समस्याएं जान रहे हैं।
ललित फर्स्वाण ने बताया कि बीते कपकोट, लीती , शामा रातिर केठी, पोथिंग, जखथान, पुड़कुनी, हरसीला, बघार , तोली, मल्ला दानपुर, सारा बिचला दानपुर, के हर घर गांव जाकर वोट की अपील कर रहे हैं। फर्स्वाण ने बताया कि गाँव की बढ़ती ठंड में भी लोगों का उत्साह देखकर अचंभित हुवा। कड़ाके की ठंड के बावजूद भी लोगो में ऐसी उत्सुकता यूं मानों की सामान्य दिनों के भांति वहाँ के लोग मेरी और मा. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं हमारे सभी कार्यकर्ताओं के स्वागत में खड़े रहते है। मैं समस्त कपकोट की जनता को प्रणाम करता हूँ और इसी प्रेम और उत्साह से 14 फरबरी को भी कांग्रेस को भारी मतों से विजय दिलाने की कामना करता हूँ।