नीरज चुफाल व खुशी जोशी का "झुमका रैग्यो बक्स में" Jhumka Reagyo Baksa Mein झोड़ा गीत Jhoda, Song खूब हो रहा वाइरल, लोगों को आ रहा पसंद
गीत एलबम |
पहाड़ की संस्कृति को जीवित रखने में अपनी अहम भूमिका निभा रही उत्तराखंड की लोकगायिका खुशी जोशी दिगारी KHUSHI JOSHI DIGARI व युवागायक नीरज चुफाल NEERAJ CHUPHAL का इन दिनों "झुमका रै ग्यो बक्स में" पारम्परिक झोड़ा गीत JHUMKA RAEGYO BAKSA MAIN खूब वायरल हो रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया फेसबुक FACEBOOK, इंस्टाग्राम INSTAGRAM, यूट्यूब YOUTUBE पर यह झोड़ा खूब छाया हुआ है। हर संगीत प्रेमी के जुबां पर अल्मोड़ा ALMODA अंग्रेज आयो टैक्सी TEXI में गीत सुनने को मिल रहा है। खुशी जोशी के कई पारम्परिक झोड़ा के बाद अब इस झोड़ा गीत भी पूरे उत्तराखंड समेत कई बाहरी राज्यों में भी गूंज रहा है। इस गीत को तीन सप्ताह में ही 6 लाख 50 हजार 6.5 LAKH के करीब लोगों ने यूट्यूब पर देख लिया है।
झुमका रै ग्यो बक्स में झोड़ा गीत के JHUMKA REAGYO BAKSA MAIN JHODA SONG बारे में जानें पूरी डिटेल
"झुमका रै ग्यो बक्स में " झोड़ा गीत वीडियो को युवागायक नीरज चुफाल YOUTH SINGER NEERAJ CHUPHAL ने अपना नीरज चुफाल ऑफिसियल यूट्यूब चैनल YOUTUBE CHANNEL पर अपलोड किया। इस गीत को ड्यूड में खुशी जोशी दिगारी ने गाया है। इस गीत में संगीत MUSIC उत्तराखंड के जाने माने वरिष्ठ लोकगायक गोविंद दिगारी GOVIND DIGARI ने दिया है और झोड़ा को रिकॉर्ड वैदेही रेकॉर्डिंग स्टूडियो हल्द्वानी HALDWANI ने किया गया। वीडियो VIDEO की एडिड भी गोविंद दिगारी ने की जो पिथौरागढ़ PITHORAGARH जनपद के हुपुड़ी नाचनी में फ़िल्मया गया है।नीरज चुफाल के गीत Neeraj Chuphal Song
युवागायक नीरज चुफाल |
नीरज चुफाल के कई गीत मार्केट में आये हैं जो कि पारम्परिक गीत हैं नीरज ज्यादातर गीत पहाड़ की संस्कृति के बारे में गाते हैं जो युवाओं व बुजुर्गों सभी को इनके गीत पसंद करते हैं। नीरज की खूबसूरत आवाज ने अब उत्तराखंड UTTARAKHAND में पहचान बना ली है। नीरज चुफाल स्टेज शो भी करते हैं लोगों की इसके लाइव शो देखने के भी इच्छुक होते हैं।
- उखोड़ा दांती Ukhoda Danti
- रीतू मॉस Reetu Maans
- मालुरा Malura
- हीरा हंसी दे Heera Hansi De
JHUMKA RAE GYO BAKSA MAIN Song Lyrics झुमका रै ग्यो बक्स में गीत के बोल इस प्रकार से हैं-
DescriptionJHUMKA REIGYO BAGSA MAIN || NEERAJ CHUPHAL || KHUSHI JOSHI || NEW UTTARAKHANDI JHODA|| (झोड़ा)
LYRICS
अल्मोड़ा अंग्रेज आयो टैक्सी में....Almora Angrej Aayo Texi Mainबंदूकी का बाना म्यर झुमका रैग्यों बगस मैं.... जथे जूलो संग जूलो टैक्सी में....
तू घट में बान म्यर झुमका रैग्यों बगस में.... _________________________
पारी बटी बरयात आ छ टैक्सी में....
शोर्याल बिष्ट की म्यर झुमका रैग्या बगस में....
पैली को शबद म्यर टैक्सी में....
अपणा ईष्ट की म्यर झुमका रैग्यों बगस मैं.... _________________________
अशाई को जाम सुआ टैक्सी में....
धूरा पाको आम म्यर झुमका रैग्या बगस में....
भुलुल भुलूल कु छु टैक्सी में...
भुली भुली फाम म्यर झुमका रैग्या बगस में.... _________________________
बजार को मटीतेल टैक्सी में....
जंगल को छ्युल म्यर झुमका रैग्या बगस में....
सब तीर मोल लिऊल टैक्सी में....
माया का है लिऊल म्यर झुमका रैग्या बगस में.... _________________________
बरमा जन्या सिपाई का टैक्सी में....
कमर खुकुरी म्यर झुमका रैग्या बगस में....
जब तेरी याद ऊंछी टैक्सी में....
मैं लागे हिकुरी म्यर झुमका रैग्या बगस में....