Header Ad

Anisha Ranghar अनिशा रांगड़ Biography, सौरभ व संजय Saurabh and Sanjay का "सपना स्याली" वीडियो गीत खूब हो रहा वायरल Song Viral

छोटी उम्र व कम समय में ही मुकाम हासिल करने वाली पहली उत्तराखण्डी लोक गायिका बनी अनिशा रांगड़ Anisha Ranghar

उत्तराखंड की सुपरस्टार लोकप्रिय गायिका अनिशा रांगड़ Uttarakhandi Folk Singer Anisha Ranghar के गीत इन दिनों एक के बाद एक सुपरहिट गीत यूट्यूब पर आ रहे हैं। इन्हीं गीतों में से एक सुपरहिट आजकल सपना स्याली वीडियो गीत Sapna Syali Video Song बहुत चर्चित हो रहा हैं। इस वीडियो गीत में सुपरस्टार लोकगायक शौरभ मैठाणी व संजय भंडारी Saurabh Mathani & Sanjay Bhandari के साथ अनिशा रांगड़ Anisha Ranghar ने गया है। यह वीडियो गीत लगभग 5 महीने पहले संजय भंडारी ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। अभी यह गीत 63 लाख से अधिक लोगों ने यूट्यूब पर देख लिया है। इस गीत में स्याली जीजा के बीच नोंक झोंक करते हुए दर्शया गया है। 


स्याली वीडियो गीत के बारे में जानें Syali Video Song Detail : 

Video Album

इस वीडियो गीत में उत्तराखंड के चर्चित गायक व रैपर राज टाइगर Raj Tiger ने रैप किया है। संगीत डी जे ए वायरस ने दिया है, जो दर्शकों को नाचने पर मजबूर हो जाते हैं। गीत में रिदम सुभाष पांडे ने दिया है। वीडियो में ओम तरुणी , माही रावत व मनीष रावत ने खूबसूरत अभिनय किया है। सह अभिनेत्री शिवानी नाथ हैं। वीडियो के निर्देशक व ड्रोन सैंडी गुंसाई ने किया है। डीओपी वीडियो एडिड देवेन्द्र नेगी ने किया है। 


उत्तराखंड लोकगायिका अनिशा रांगड़ की जीवनी Uttarakhandi Folk Singer Anisha Ranghar Biography (Lifestyle)

अनिशा रांगड़ उत्तराखंड की लोकप्रिय लोकगायिका व अभिनेत्री है। अनिशा गढ़वाली व कुमाऊनी गीत गाती है। अनिशा रांगड़ मूल रूप से प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल की रहने वाली है । जिनका जन्म 1 अक्टूबर 2000 को ढालवाला टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड में हुआ। वर्तमान में अनिशा ऋषिकेश में रहकर अपनी कॉलेज की शिक्षा ले रही है। ऋषिकेश में अनिशा रांगड़ अपने परिवार के साथ रहती है। 


अनिशा रांगड़ का परिवार Anisha Ranghar Family

अनिशा रांगड़ के पिताजी का नाम किशोर रांगड़ व माता जी का नाम बीना रांगड़ है, ये 5 भाई-बहन हैं। पिताजी वाहन चालक का काम करते हैं तथा माता जी गृहणी है।


अनिशा रांगड़ की गायकी सफर कैसे शुरू हुआ? How did Anisha Rangad's singing journey start?

Singer- Anisha Ranghar

अनिशा रांगड़ Anisha Ranghar गढ़वाली लोक गीत गाते हैं। अनिशा गायकी का सफर बेहद संघर्षरत रहा है। अनिशा बताती है कि उनकी माता जी को भी गायकी का बहुत शौक था और बहुत अच्छा गा लेती हैं मगर पारिवारिक परिस्थिति ठीक ना होने के कारण से वो अपनी शौक पूरी नही कर पाए। अनिशा में उन्होंने संगीत का जुनून व हुनर दिखा तो उन्होंने अनिशा को संगीत जगत में कदम रखने पर पूरा सहयोग दिया । अनिशा रांगड़ स्कूल हो रहे में छोटे- छोटे कार्यक्रमों में भी भाग लिया करती थी। धीरे धीरे अनिशा गावँ में भी होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया करती जहां से अनिशा का गीत के प्रति और भी लगाव बढ़ने लगा। एक बार अनिशा की मुलाकात सोनपाल रावत से हुई तब अनिशा की आवाज में गीत सुना और सोनपाल रावत ने अनिशा को एक गीत रिकॉर्ड करने के लिए साज स्टूडियो में बुलाया, तभी वहां मौजूद गढ़वाली लोकगायक सुपरस्टार केशर पंवार स मुलाकात हुई। तभी अनिशा रांगड़ की गायकी केशर पंवार को भी अच्छी लगी व खूब तारीफ भी की। 

अनिशा रांगड़ ने तभी केशर पंवार Singer Keshar Panwar के साथ पहला गीत खिलकेरियाँ प्राण रिकॉर्ड किया। कुछ ही दिनों में फिर एक गीत और केशर पंवार के साथ अनिशा रांगड़ ने रिकॉर्ड किया गीत के बोल थे कैन भरमाई । इस गीत ने अनिशा रांगड़ की जिंदगी बदल दी । कैन भरमाई गीत के बाद अनिशा ने फिर पीछे मुड़ कर नही देखा और एक के बाद एक सुपरहिट गीत मार्केट में आने लगे और लोगों तक पहचान बननी शुरू हो गयी। वर्तमान में 12 लाख से भी अधिक फेसबुक पर फ़ॉलोअर्स हैं व ब्लू टिक भी मिल चुका हैं। 


अनिशा रांगड़ के सुपर हिट गढ़वाली गीत Anisha Ranghar Superhit Garhwali Song

अनिशा रांगड़ लगभग 400 करीब गीत गा चुकी हैं जिनमें से कई गीत करोड़ों व्यूज पार कर चुके हैं। 

  • छल कपट
  • कैन भरमाई
  • हुलिया
  • सपना स्याली
  • तेरो बूबा बदलीगे
  • काजल काजल
  • नॉन स्टॉप
  • ठेठ पहाड़ी 
  • गजरा
  • पायलिया 
  • द्वी रात कु जप
  • रचना पिंक 
  • प्लाजो
  • बेड़ा गर्क