गोविंद दिगारी व खुशी जोशी दिगारी के बैक टू बैक पारम्परिक झोड़ा गीत यूट्यूब पर अपलोड किये जा रहे हैं जो कि संगीत प्रेमियों के लिए खूबसूरत है बीते दिनों ने कई गीत दर्शको के बीच आ चुके हैं
खड़क सिंह मेहता
लोकगायिका खुशी जोशी दिगारी व लोकगायक संगीतकार गोविंद दिगारी Singer Khushi Joshi Digari & Govind Digari का झोड़ा गीत "चाहा घुटुक गुडै टपुक" यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। इस वीडियो झोड़ा गीत को लोग खूब पसंद कर रहे है । यूट्यूब पर रिलीज होते ही कुछ घण्टों में हजारों दर्शकों ने देख व सुन लिया है। उत्तराखंड के पारम्परिक झोड़ा गीतों को वैदेही रेकॉर्डिंग स्टूडियो में दिन प्रतिदिन रिकॉर्ड किये जा रहे हैं। लोगों की जुबां पर यह डीजे गीतों से अब झोड़ा गीत गुनगुनाने लगे हैं।
चाहा घुटुक गुडै टपुक झोड़ा गीत एलबम |
"चाहा घुटुक गुडै टपुक" झोड़ा गीत भी दर्शकों ने फेसबुक, इंस्टाग्राम , यूट्यूब पर रिल्स बनाने शुरू कर दिए हैं। सुपरस्टार लोकगायिका खुशी जोशी व लोकगायक गोविंद दिगारी की आवाज लोगों को खूब पसंद आती है। इन दोनों की जोड़ी उत्तराखंड के स्टेज शो करते हुए भी धमाल मचा देते हैं।
"चाहा घुटुक गुडै टपुक" झोड़ा गीत के बारे में जानें Know About chaha ghutuk gudae tapuk Jhoda Song
"चाहा घुटुक गुडै टपुक" झोड़ा एक पारम्परिक हास्य गीत है जो लोकगायक व संगीतकार गोविंद दिगारी Music Govind Digari ने इस गीत को खूबसूरत संगीत से सजाया है। इस वीडियो गीत में खुशी जोशी दिगारी Khushi Joshi Digari के साथ गोविंद दिगारी ने दिया है। वीडियो झोड़ा को खुशी जोशी दिगारी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब YouTube चैनल पर अपलोड किया है। इस झोड़ा गीत को वैदेही स्टूडियो हल्द्वानी Vaidehi Studio Haldwani में गोविंद दिगारी ने रिकॉर्ड किया। खुशी जोशी ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर 70000 से भी ज्यादा सदस्य जुड़ चुके हैं। अभी तक 250 से भी ज्यादा वीडियो खुशी जोशी ने अपने चैनल पर अपलोड किए हैं।