गोविंद दिगारी व खुशी जोशी दिगारी के पारम्परिक झोड़ा गीत अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहे हैं। जो कि संगीत प्रेमियों को इनके गाये नए वर्जन में झोड़ा- चाचरी गीत खूब पसंद आ रहे है।
खड़क सिंह मेहता
लोकगायिका खुशी जोशी दिगारी व लोकगायक संगीतकार गोविंद दिगारी Singer Khushi Joshi Digari & Govind Digari का झोड़ा गीत "किशना" यूट्यूब पर 23 मई को रिलीज हो गया है। इस वीडियो झोड़ा गीत को लोग खूब पसंद कर रहे है । यूट्यूब पर रिलीज होते ही एक दिन में 24 हजार करीब दर्शकों ने देख व सुन लिया है। उत्तराखंड के पारम्परिक झोड़ा गीतों को वैदेही रेकॉर्डिंग स्टूडियो में दिन प्रतिदिन रिकॉर्ड किये जा रहे हैं। लोगों की जुबां पर यह डीजे गीत कम व झोड़ा गीत ज्यादा है।
Govind Digari Song Album |
"किशना" झोड़ा गीत के दर्शकों ने फेसबुक, इंस्टाग्राम , यूट्यूब पर रिल्स बनाने शुरू कर दिए हैं। सुपरस्टार लोकगायिका खुशी जोशी व लोकगायक गोविंद दिगारी की आवाज लोगों को खूब पसंद आती है। इन दिनों इन दोनों की जोड़ी उत्तराखंड संगीत जगत में धमाल मचा रहे हैं।
"किशना" झोड़ा गीत के बारे में जानें Know About 'kishana' Jhoda Song
"किशना" झोड़ा एक पारम्परिक गीत है जो लोकगायक व संगीतकार गोविंद दिगारी Music Govind Digari ने इस गीत को खूबसूरत संगीत से सजाया है। इस वीडियो गीत में खुशी जोशी दिगारी Khushi Joshi Digari के साथ गोविंद दिगारी ने दिया है। वीडियो झोड़ा को खुशी जोशी दिगारी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब YouTube चैनल पर अपलोड किया है। इस झोड़ा गीत को वैदेही स्टूडियो हल्द्वानी Vaidehi Studio Haldwani में गोविंद दिगारी ने रिकॉर्ड किया। किशना झोड़ा गीत को राकेश पनेरू ने लिखा है। जिसका बेहतरीन तरीके से वर्णन किया गया है।