बीते चार साल बाद खुला कपकोट क्षेत्र में पूर्व सैनिक कैंटीन गुरुवार से किया कोटा बांटना शुरू
पूर्व सैनिक कैंटीन भवन (भराड़ी) |
खड़क सिंह मेहता
बागेश्वर जनपद के कपकोट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी पूर्व सैनिकों के सपने करीब चार साल बाद हुए साकार। कपकोट तहसील के भराड़ी में पूर्व सैनिक कैंटीन खोला गया है। जिसमें मदिरा व ग्रोसरी की बिक्री शुरू हो गयी है। गौरतलब की यह है कि बीते सालों से स्थानीय पूर्व सैनिकों को अपना कोटा लेने के लिए बागेश्वर जाना पड़ता था। जिसमें सभी सैनिकों को आने-जाने में ज्यादा समय व्यतीत व परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब सैनिकों को इस परेशानियों से छुटकारा मिल पाया है, कपकोट के कई दूर-दराज के क्षेत्रों के पूर्व सैनिकों को कई परेशानियों का सामना कर बागेश्वर पहुचना पड़ता था जिसमें पूरा दिन आने-जाने में बर्बाद होता था।
पूर्व सैनिक कैन्टीन में कर्मचारी |
इस दौरान पूर्व सैनिकों ने बताया कि बागेश्वर के कैंटीन प्रबंधक कैप्टन श्री हरीश मेहरा के प्रयास से यह कार्य पूर्ण हुआ है। कैप्टन हरीश मेहरा ने नवंबर 2017 में बागेश्वर कैंटीन का कार्यभार संभाला , तभी उन्होंने कपकोट में भी कैंटीन खोलने का आश्वासन दिया था। मेहरा ने बताया कि उन्होंने कैंटीन खोलने के लिये पहल की। रानीखेत स्टेशन हेडक्वार्टर व जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारी जी एस बिष्ट को पत्राचार किया। दोनों की मेहनत व लगन से स्थानीय पूर्व सैनिकों को राहत मिली है। भराड़ी कैंटीन में गुरुवार से मदिरा व ग्रोसरी कोटा बंटने लगा है।