लोकप्रिय गायिका माया उपाध्याय पिछले 3 दशकों से उत्तराखंड की संस्कृति के लिए कार्य करते आई है। कई सैकड़ो गीत बाजार में आ चुके हैं , गढ़वाली कुमाऊनी, हिमांचली, हिंदी पंजाबी अन्य भाषाओं में गीत गा चुके हैं।
खड़क सिंह मेहतालोकप्रिय लोकगायिका माया उपाध्याय व युवा गायक अनिल रावत Folk Singer Maya Upadhyay And Anil Rawat का रधुली गीत के अपार सफलता के बाद अब पेट मां पीड़ वीडियो गीत 23 मई को रिलीज हुआ है। वीडियो गीत पेट मां पीड़ को रिलीज़ होते ही चंद घंटों में हजारों दर्शकों ने यूट्यूब पर देख लिया है। हास्य नोकझोंक गीत 'पेट मां पीड़' Pet Ma Peed लोगों को खूब पसंद आ रहा है तथा वीडियो में माया उपाध्याय व अनिल रावत Maya Upadhyay Anil Rawat के ठुमके भी दर्शको को खूब पसंद आ रहा है। युवा जोश के साथ रधुली गीत के चर्चित गायक अनिल रावत ने कम समय में ही संगीत जगत में अपनी पहचान बना ली है। इसी प्रकार से रधुली गीत में अनिल का साथ लोकगायिका माया उपाध्याय ने दिया जो लोगों ने कम समय में ही गीत को मिलियन व्यूज मिल गए हैं। इससे पहले छोरी लछिमा गीत सुपर हिट रहा। आप सभी संगीत प्रेमियों को पता होगा बीते 3 दशकों से उत्तराखंड की संस्कृति के लिए काम करते आ रहे लोकप्रिय गायिका माया उपाध्याय कोई परिचय के मोहताज नही हैं उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों व देशों तक लोगों के जुबां पर इनके गीत हैं जो हमेशा संगीत प्रेमी गुनगुनाते रहते हैं।
Pet Ma Peed Video Song Album |
पेट मा पीड़ वीडियो गीत के बारे मे जानें Know about Pet Ma Peed Video Song:-
पेट मां पीड़ वीडियो गीत में अनिल रावत व माया उपाध्याय ने खूबसूरत अभिनय के साथ इस गीत को गाया है । इस गीत में संगीत अनिल रावत ने खुद ही दिया हैं दर्शको को इनका संगीत नाचने में मजबूर कर देता है। गीत को सुनील रावत ने लिखा है और वीडियो में डीओपी भी सुनील रावत हैं। कैमरामैन राहुल सिंह बिष्ट व साउंड मैनेजर राकेश बिष्ट हैं। लाइट ऑपरेटर यूसुफ तिवारी हैं। पोस्टर यश नेगी द्वारा डिजाइन किया गया है। octapad अरशद खान व कीबोर्ड तनुज गोस्वामी तथा गिटारप्रियंका भट्ट ने दिया है। ड्रम में अंकुश थापा, हुड़का में दीप चंद्र ठाकुर, इलेक्ट्रिक गिटार विवेक सिंह तथा Djemeb में प्रमोद कुमार आदि लोगों ने वीडियो में प्रतिभाग किया है। त्रिलोचन व मनोज तिवारी ने विशेष सहयोग इस वीडियो में किया हैं।वीडियो गीत पेट मां पीड़ को अनिल रावत ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। अनिल रावत की पहाड़ी हिंदी कवर गीतों के से शुरुआत हुई। तभी लोगों ने अनिल को अपना प्यार देते रहे जिसके चलते अभी उत्तराखंड संगीत जगत में एक नाम अनिल रावत का भी चलता है। जब जुला बरेली कवर गीत से इनको थोड़ी बहुत पहचान मिलनी शुरू हुई जिसके बाद जिन्हीने कई गीत गाए और एक गीत माया उपाध्याय के साथ गाया था वह गीत छोरी लछिमा है। अभी वर्तमान में 4.6 मिलयन करीब व्यूज मिल चुके हैं।
अनिल रावत के सुपरहिट वीडियो गीत Anil Rawat Superhit Video Song -
- छोरी लछिमा Chhori Lachhima
- रधुली Radhuli
- जब जूलो बरेली Jab Jilo Bareli
- चकोट की पार्वती Chakot ki Parwati
- जरा माठु माठु Jara Mathu Mathu
- चैत की चैत्वाली Chait Ki Chatwali
- गालों को गलोबन्द Galo Ko Galoband