देहरादून शहर से पहाड़ लौटे भरत गड़िया, दुकान चलाने का 20 साल का अनुभव होने के बाद शहर छोड़ आये भरत अपना पौत्रीक गाँव पोथिंग
Anshu Kriyana Store |
खड़क सिंह मेहता
कपकोट Kapkot क्षेत्र के पोथिंग Pothing गांव Village में मां भगवती मंदिर के समीप स्थित अंशु किरयाना के नाम से आज शनिवार को उद्धघाटन किया गया। अंशु किरयाना स्टोर के संस्थापक भरत सिंह गड़िया Bharat Singh Gariya ने अपनी माता जी श्रीमती बछुली देवी द्वारा रिबन काटकर दुकान का उद्धघाटन किया। इस उद्धघाटन के दौरान कुमाऊं युवा गायक भगत मेहता , मां भगवती गृह उद्योग के संस्थापक महेश गड़िया, पंडित हर दत्त जोशी व स्थानीय लोग उपस्थित थे। भरत सिंह गड़िया ने बताया कि बीते 15 से 20 साल से दुकानदार का अनुभव है। पिछले 22 से देहरादून में रहकर अपनी पढाई के साथ साथ बांकी समय अपनी जीजा जी की दुकान में जीजा जी का हाथ बटाया करते थे। पढ़ाई पूरी होने के बाद दुकान चलाने का फैसला लिया। जिसके चलते 2011 में भरत गड़िया ने अपनी खुद की दुकान खोल ली थी।
उद्धघाटन करते हुए |
2020 में कोरोना महामारी के चलते लॉकडावन लगने से दुकान में बिक्री कम होने लगी, जिसके बाद भरत सिंह गड़िया अपने गाँव पोथिंग लौट आए। बीते वर्षो के भांति वर्तमान समय में गाँव में रोजगार, विकास को देखते हुए गाँव में ही दुकान खोलने का फैसला ले लिया। जिसमें माता जी व बड़े भाई जी का सहयोग से गाँव में रोड के किनारे जमीन ली और मकान बनाकर दुकान डाली। दुकान चलाने का अच्छा अनुभव होने से अब देहरादून में दुकान बेचकर पोथिंग गाँव में ही किरयाना की दुकान खोल ली है। जिसमें आज शनिवार 14 मई को दुकान का उद्धाटन कर पंडित द्वारा गृह प्रवेश हवन पूजन किया गया। भरत ने यह भी बताया कि गाँव में रहकर युवाओं को रोजगार देने में भी पूरा सहयोग रहेगा।