ओवरलोड डम्फर को पास देने से सवारियों से भरी टैक्सी पलटी यात्री हुए घायल
खड़क सिंह मेहता
बागेश्वर जनपद के गरुड़ में गोमती नदी में चल रहे खनन माफियाओं के द्वारा खनन का कार्य से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज मंगलवार को गोमती नदी के समीप सिरोली पिंगलों रोड में ओवर लोडिंग खनन से भरे डम्फरों के कारण बड़ा हादसा हो गया है, यहाँ सवारीयों से भरी टैक्सी के आगे डम्फर आने से टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें सवारियों की चिखपुकार मच गयी, टैक्सी दुर्घटना में सवारियों को चोट पहुची है। घायल यात्रियों को बैजनाथ अस्पताल में भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार टैक्सी नम्बर UK 04 TA 0073 बताया जा रहा है। वही चालक का नाम राजेंद्र मिश्रा जो गैरखेत के निवासी हैं।
दुर्घटना टैक्सी |
स्थानीय ग्राम प्रधान पान सिंह खाती का कहना है कि इस दुर्घटना का पूर्ण रूप से खनन जिम्मेदार है, यहां बिना धर्मकांटे के खनन विभाग हवा में खनन सामग्री का भार दौड़ रहा है, ऐसी तकनीक सिर्फ गरुड़ में ही सम्भव है, जो आज दुर्घटना का कारण बन गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बीते 12 जून से लगातार जेसीबी मशीन से खनन का काम शुरू कर दिया था, बिना ग्राम प्रधान की अनुमति से यह खनन का कार्य किया जा रहा है। प्रधान मंत्री सड़क योजना द्वारा बनाई गई सड़क का हाल पहले से ही खस्ताहाल है जहाँ अब 30 से 40 डम्फर लगातार इस सड़क पर ओवर लोड होकर दौड़ रही हैं। इस पर शासन प्रशासन को अमल करना चाहिए क्योंकि ग्रामीणों को इस रोड़ पर सफर करना परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सिरोली पिंगलों रोड वनवे है जिसमें वाहनों को पास देने में परेशानी होती है। भरी डंफरों से रोड पर छोटे वाहनों को दिक्कतों झेलना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि शासन प्रशासन इस खनन माफियाओं पर जल्द से जल्द रोक लगायें।