लगातार बिजली कटौती से व्यापारी हुए परेशान आज किया गया भराड़ी बाजार में नारेबाजी व प्रदर्शन
खड़क सिंह मेहता
कपकोट तहसील के भराड़ी बाजार में बीते कई दिनों से बिजली कटौती को लेकर ब्यापारियों में गुस्सा चढ़ा हुआ है। आज बुधवार को व्यापारियों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि समय पर बिजली न आने पर सभी ब्यापारी उग्र आंदोलन करेंगे। जरुरत पड़ी तो पूरा बाजार को भी बंद करेंगे। बिजली कटौती को लेकर पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह ऐठानी के नेतृत्व में सभी व्यापारी भराड़ी में एकत्रित होकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। सभा में मौजूद सभी वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से पुरे भराड़ी क्षेत्र में बिजली नही मिल रही है। जिससे लोग बहुत परेशान हैं। उन्होंने कहा कि रात को भी बिजली नही है। जिससे लोगों को भारी गर्मी सहन करना पड़ रहा है। साथ ही इसके दुकानों में गर्मी के कारण ख़राब होने वाली चीजें (आइसक्रीम, कोल्डड्रिंग आदि) सभी ख़राब हो रहा है जिससे ब्यापारियों को बहुत नुकसान पहुंच रहा है। इसके अलावा विद्युत संचालित उपकरण बेचने वाले भी दुकानदार परेशान हैं।
भराड़ी बाज़ार में प्रदर्शन करते व्यापारी |
व्यापारियों ने बताया कि विभाग को कई बार इसकी सूचना दी गई है तभी भी विभाग के कर्मचारियों के आँखों पर काली पट्टी बंधी हुई है, स्थिति जस की तस है। उन्होंने भराड़ी में अलग अलग फीडर की मांग जी है। यह समस्या जल्द से जल्द ठीक नहीं किया गया तो सभी व्यापारियों व् लोगों द्वारा आंदोलन किया जायेगा। इस आंदोलन में शेर सिंह ऐठानी, बलवंत सिंह कोरंगा, दान सिंह ऐठानी, महेश ऐठानी , कमल सिंह, कुलदीप सिंह, मुन्ना शाही,चंचल सिंह, बलादत्त जोशी, हरीश बिष्ट आदि व्यापारी मौजूद रहे। प्रदर्शन के बाद अब ऊर्जा निगम के जेई अजय जोशी ने बताया जी बिजली घर में केबल बॉक्स फट गया था जिस कारण से बिजली काटी गयी थी। इस बॉक्स को जल्द से ठीक करने के बाद कुछ ही घंटे में बिजली की समस्या को दूर हो जायेगी।