नैनीताल जनपद के रामनगर निवासी दीपक अधिकारी का नेपाल काठमांडू में निधन शोक में पूरा प्रदेश
उत्तराखण्ड न्यूज़ वाणी ब्यूरो चीफ
उत्तराखंड Uttarakhand राज्य के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है नेपाल के काठमांडू में तैनात सी आई एस एफ के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है । मृतक जवान की पहचान दीपक अधिकारी Deepak Adhikari के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह मूल रूप से राज्य के नैनीताल Nainital जिले के रामनगर Ramnagar क्षेत्र का रहने वाले हैं। जवान दीपक अधिकारी की अकस्मात मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मचा गया है। वही समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। यह बताया जा रहा है कि मृतक जवान का पार्थिव शरीर बुधवार तक अपनी पैतृक आवास पर पहुंचने की उम्मीद है। फिलहाल जवान दीपक के मौत का वास्तविक पता नहीं चल पाया है।
CISF Jawan Deepak Adhikari |
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर के ढेला गांव निवासी दीपक अधिकारी सीआईएसएफ CISF में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती काठमांडू Kathamandu के लैंचोर स्थिति भारतीय दूतावास में थी, जहां सोमवार को उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है । दीपक अधिकारी अपने दो भाइयों में से बड़े थे। मृतक दीपक अधिकारी के छोटे भाई धीरज अधिकारी वन निगम में कार्यरत हैं। मृतक दीपक अपने पीछे ढाई साल का मासूम बेटे के साथ ही पत्नी हिमानी एवं अन्य परिजनों को रोते बिखलते छोड़ गए। मृतक के ताऊ हीरा सिंह अधिकारी ने बताया कि उनका भतीजा दीपक दस साल पूर्व सीआईएसएफ में भर्ती हुए थे । पांच साल पहले ही दीपक की शादी हुई थी काठमांडू में वो तैनात करीब दो साल पहले तैनात हुए थे। ढाई साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर दीपक की ज्वाइनिंग सितंबर माह में देहरादून में होना था।