18 अगस्त 2010 को सुमगढ़ में हुए घटना में 18 बच्चों को 12वी पुण्यतिथि पर वर्तमान विधायक ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की
उत्तराखंड न्यूज़ वाणी
आज का दिन उत्तराखंड के लिए काला था।बीते 18 अगस्त 2010 को बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील दुर्गम क्षेत्र सुमगढ़ गांव में अचानक मलवा आया। तभी 18 बच्चों की मलबे की चपेट में आने से मौत हो गयी थी। इस घटना को 11 साल पूर्ण हो चुके हैं तथा घटना में मारे गए बच्चों की आज 12 वीं पुण्यतिथि मनाई गई उस घटना को याद करते हुए अभी लोगों के आँखें नम हो जाती हैं। यह घटना सरस्वती शिशु मंदिर सुमगढ़ कपकोट में घटित हुई थी । आज ह्रदयविदारक घटना में कालकल्वित हुए सभी बच्चों की 12वीं पुण्यतिथि पर वर्तमान कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत भौर्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष बसन्ती देव व ब्लाक प्रमुख गोविन्द सिंह दानू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सुमगढ़ स्मारक स्थल पर जाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और शांति पाठ का वाचन किया व वृक्षारोपण भी किया गया ।
विधायक सुरेश गड़िया |
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य तोली प्रभा गड़िया, मण्डल अध्यक्ष गणेश सुरकाली, महामंत्री कपकोट भुवन गढ़िया , बलबीर टाकुली, दीपक गस्याल, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, रमेश गढ़िया, लाल सिंह टाकुली, चन्द्र सिंह कपकोटी, जोगा राम, लाल सिंह टाकुली, भगवत कोरंगा, दुर्गा धानिक, तारा कुम्लटा, चन्दन दानू सहित क्षेत्र के सम्मानित अभिभावकगण, गुरूजन, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे। सुमगढ़ में बने शहीद स्मारक पर जा के लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। उनकी आत्मा को शांति के लिए दो मिनट को मौन भी रखा। इधर जिला मुख्यालय तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सुमगढ़ हादसे में मारे गए बच्चों को याद किया तथा पौंधा रोपण किया । कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव के अलावा रेडक्रास के चेयरमैन संजय शाह भी मौजूद रहे।
विधायक समेत अन्य कार्यकर्ता |