मां नंदा देवी की पूजा कपकोट के कई क्षेत्रों में धूम धाम व हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
खड़क सिंह मेहता
कपकोट। देवभूमि उत्तराखंड में भादो मास के शुरुआत होते ही देवी - देवताओं की खूब पूजा होती है। इन दिनों जनपद बागेश्वर के हर क्षेत्र पोथिंग, कर्मी, लीती, वाछम, जाखाथाना, दोफाड़, आरे आदि स्थानों में माँ नंदा सुनंदा भगवती माता की पूजा भव्य रूप में की जा रही है। कपकोट तहसील गाव में माँ नंदा देवी मंदिर में भी भव्य मेले का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया जा रहा है। मेले का आज तीसरा दिन है। मां नंदा सुनंदा भगवती माता कपकोट में आज ढोल नगाड़ों के साथ पोथिंग गाँव से देवताओं को आमंत्रित किया गया। जिनका फूलों से भव्य स्वागत किया गया। इस मेले में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी तथा इसमें सभी क्षेत्र वासियों व महिलाओं , बुजुर्गों, युवाओं बढ़ चढ़कर भाग लिया।
देवताओं का भव्य स्वागत |
मनीष कपकोटी ने बताया कि रविवार को यानि कल 4 सितम्बर को मां नंदा मैया के मंदिर में मेले का भव्य विशाल भंडारा के साथ समापन होगा। मंदिर कमेटी के सदस्य चंद्रशेखर कपकोटी, मेहमान कपकोटी, तारा कपकोटी, मोहन सिंह, कपकोटी, नंदन कपकोटी, हरीश कपकोटी, मनीष कपकोटी, महेश कपकोटी, मुना कपकोटी, गोविंद कपकोटी, जंग बहादुर सिंह कपकोटी, राजेंद्र कपकोटी, नरेंद्र कपकोटी, नवीन कपकोटी, ग्राम प्रधान सीता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य विमला देवी व तनुज तिरवा आदि लोग उपस्थित रहे।
सैकड़ों लोगों की उमड़ी भीड़ |