रैली को जिलाधिकारी अनुराधा पाल द्वारा एकता की शपथ दिलाकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
जिलाधिकारी अनुराधा पाल |
उत्तराखंड न्यूज वाणी ब्यूरो
सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बडे हर्षोंल्लास के साथ मनाई गयी। इस अवसर पर पुलिस, पीआरडी, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, खिलाडियों, स्कूली बच्चों व प्रशासन द्वारा तहसील परिसर बागेश्वर से रैली निकाली गयी। रैली को जिलाधिकारी अनुराधा पाल द्वारा एकता की शपथ दिलाकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली तहसील से निकलकर एसबीआई तिराहा, दुगबाजार होते हुए नुमाईश तक आयोजित हुई। इससे पूर्व पुलिस द्वारा रन फॉर यूनिटी पुलिस लाईन से आयोजित हुई।
रैली निकाली गई |
जिलााधिकारी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में अनेकता में एकता के रंग देखते को मिलते है, हमें इस एकता को और सुदृढ बानाना होगा। उन्होंने कहा भारत 562 रियासतों में बटा था, जिनको एकीकरण का कार्य बल्लभ भाई पटेल द्वारा किया गया। उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति अपनी ड्यूटी कर सरदार बल्लभ भाई पटेल से प्रेरणा लेते हुये देश की एकता एवं अखंडता के लिये सभी को मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत, अनेकता में एकता-भारत की विशेषता, धर्म जाति के अंतर को तोडो-हाथ मिलाओं भारत को जोड़ो जैसे नारे लगाकर रैली निकाली गयी।