महाविद्यालय कपकोट की समस्यों को लेकर विद्यार्थियों ने विधायक सुरेश गड़िया को ज्ञापन दिया
ब्यूरो उत्तराखंड न्यूज़ वाणी
कपकोट। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कपकोट इकाई द्वारा स्थानीय विधायक सुरेश गढ़िया को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें छात्रों द्वारा ज्ञापन में लिखा गया है कि महाविद्यालय में पेयजल लाइन आपदा की चपेट में आने से ध्वस्त हो गया था, जिसको सुचारु रुप से चालू करने की मांग की है। वही विद्यालय में खेल मैदान का कार्य भी रुका हुआ है इस कार्य को विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विधायक को ज्ञापन के माध्यम से चालू कराने को कहा गया। इसी के साथ ही विद्यालय महाविद्यालय में खेल सामग्री भी उपलब्ध कराने की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपते हुए |
इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने आश्वासन दिया है कि तुरंत इस विषय पर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी । तथा समस्याओं का समाधान किया जाएगा । इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष गोविंद कपकोटी, कमल शाही, मनीषा शाही, हेमा शाही, मनीषा कपकोटी, गुड्डू मेहता, मुकुल शाही, राजेंद्र सिंह बसेड़ा, तनु सरकारी, ज्योति कोरंगा एवं समस्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।