हल्द्वानी में 1 जनवरी 2023 को होगा शतरंज जागरूकता रैली व टूर्नामेंट का आयोजन, प्रतियोगिता में हजारों बच्चे करेंगे प्रतिभाग
शतरंज प्रतियोगिता रैली |
उत्तराखंड न्यूज़ वाणी ब्यूरो
हल्द्वानी। विगत वर्ष के भांति इस वर्ष भी क्यू एन्ड क्यू मेंटर्स संस्था हल्द्वानी द्वारा शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसने हजारों बच्चे प्रतिभाग करेंगे। हल्द्वानी में क्यू एंड क्यू मेंटर्स संस्था द्वारा शतरंज के बारे में जागरूकता फैलाने और मुक्त बुनियादी शतरंज शिक्षा बच्चों को प्रदान करने के लिए शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन 1 जनवरी 2023 को किया जा रहा है, और संस्था द्वारा उत्तराखंड में शतरंज बुनियादी में करीब 20,000 से अधिक छात्र छात्राओं को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियनशिप और एफ आई डी ई खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी के साथ ही यह भी बताया कि संस्था अपने राज्य में एक शतरंज संस्कृति बनाना चाहती हैं ताकि कई छोटे बच्चे चैंपियनशिप लेते हैं तो यह घटना हमारे शताब्दी जागरूकता कार्यक्रम है।
1 जनवरी 2023 को होगा हल्द्वानी में |
इस कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर अम्बेडकर पार्क दमुआडूंगा हल्द्वानी में 1 जनवरी 2023 को होने निश्चित हुआ है। यहाँ शतरंज टूर्नामेंट खेला जाएगा और बाइक के साथ 12:00 बजे करीब रैली निकाली जाएगी। शतरंज संस्था अध्यक्ष ने बताया कि सभी अतिथि गणों का स्वागत करने के बाद विविधीकरण रैली के बाद 3 भाग में हल्द्वानी होमवर्क शिल्पी सीट बच्चों और उनके माता-पिता को वितरित किए जाएंगे।