Header Ad

भूपेंद्र बसेड़ा का हैप्पी न्यू ईयर गीत हुआ रिलीज, गीत के माध्यम से दी सभी को बधाई, Happy New Year Song 2023

भूपेंद्र बसेड़ा bhupendra basera उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने में निभा रहे अपनी अहम भूमिका हैप्पी न्यू ईयर गीत भी हुआ रिलीज

उत्तराखण्ड न्यूज़ वाणी ब्यूरो

देहरादून । नव वर्ष के शुभ अवसर पर भूपेंद्र सिंह बसेड़ा का नयां वीडियो गीत रिलीज हो गया है। इस गीत के माध्यम से सभी श्रोताओं को नए साल की बधाई दी है। इस गीत को b.b. entertainment youtube channel पर अपलोड किया गया है। इस गीत को लेकर गायक भूपेंद्र बसेड़ा ने बतया की यह गीत नई साल 2023 के आगमन के अवसर पर गाया गया है। गीत में सभी श्रोताओं को, आम जनता को आने वाले साल की शुभकामनाएं दी गई हैं, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है और उनके कुटुंब घर परिवार और घर बार में कुशलता रहे, ऐसी प्रार्थना की गई है। साथ ही आने वाले साल में अपने तीज त्यौहार और रीति-रिवाजों को खुशी-खुशी मनाने और हर क्षण का आनंद लेने की कामना की गई है। 

Happy New Year Song Poster

भूपेंद्र बसेड़ा उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने व बचाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। हर गीत उत्तराखण्ड जागरूकता, संस्कृति, कोरोना जैसी महामारी, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, मतदान, पंचायती चुनाव, ऑनलाइन प्येमेन्ट दनादन जैसे कई गीतों को अपनी कलम, व मधुर स्वर में सराहे हैं। जिनके गीतों को दर्शक खूब पसंद करते हैं। बसेड़ा का हर एक गीत किसी ना किसी पर आधारित होता है। पहाड़ की संस्कृति से खूब लगाव रखते हैं। 

Happy New Year Song शुभै-शुभ हो गीत के बारे में जानें

यह गीत को न्यू ईयर 2023 की शुभकामनाएं व बधाई देने के लिए प्रस्तुत किया गया है। इस गीत को लिप्सिंग के साथ भूपेंद्र बसेड़ा ने गाया, और वर्णन किया है। गीत में उत्तराखंड के मशहूर संगीतकार संजय कुमोला ने संगीत दिया है। और हीर चौहान ने गीत को मिक्सिंग तथा सुरभी स्टूडियो देहरादून में रिकॉर्ड किया। कैमरामैन हेमन्त बोरा हैं। गीत के निर्देशक दिनेश बिष्ट व निर्माता सावित्री बसेड़ा है।


गीत को सुनने के लिए नीचे दिए गए टाइटल पर टच करें :-


हैप्पी न्यू ईयर गीत Happy New Year Song Bhupendra Basera 



भूपेंद्र बसेड़ा के सुपरहिट गीत इस प्रकार से हैं - Bhupendra Basera Superhit Song

  • उत्तराखण्ड राज्य गीत
  • कोरोना वायरस आयो रे
  • पंचायत चुनाव
  • महिला दिवस
  • ओ चना
  • चलो चलें मतदान करें
  • ठेठ पहाड़ी
  • जै मोस्टया देवता (भजन)
  • भज निज प्यारे राम-राम
  • बातें कम काम ज्यादा (मुख्यमंत्री धामी गीत)
  • हर घर नल हर घर जल योजना गीत
  • सट्ट ला
  • मायाली मुखड़ी