Header Ad

संगीत प्रेमियों के लिए इन्दर आर्य का तोहफा, hye Madhu हे मधु वीडियो गीत हुआ रिलीज, shweta Mahara and Amit Bhatt ने किया बेहतरीन अभिनय

इस वीडियो में वर्त्तमान समय की उभरती उत्तराखण्डी अभिनेत्री स्वेता महरा व वरिष्ठ अभिनेता अमित भट्ट ने वीडियो में चार चाँद लगा दिए हैं
हे मधु वीडियो पोस्टर

हल्द्वानी। इन्दर आर्य ने फिर से संगीत प्रेमियों को एक बड़ा तोहफा दे दिया है। hey madhu "हे मधु" वीडियो गीत मसकबीन यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है। बता दें कि इन्दर आर्य वर्तमान समय के सुपर स्टार गायकों में अपनी जगह बनायी है। इनके गीतों का अब हर एक उत्तराखण्डी को रहता है। चाहे वह उत्तराखंड में हो या फिर बाहरी राज्यों में एक बार तो इन्दर आर्य के गीतों को प्ले करते ही हैं। हे मधु गीत का भी काफी दिनों से दर्शकों को इंतजार था आज यह वीडियो गीत रिलीज हो गया है। गीत को मात्र 2 घंटे में 10 हजार करीब दर्शक यूट्यूब पर देख चुके हैं। हे मधु सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिलीज होते ही हजारों रिल्स बन गये हैं। हे मधु वीडियो गीत दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है। इस वीडियो में वर्त्तमान समय की उभरती उत्तराखण्डी अभिनेत्री स्वेता महरा व वरिष्ठ अभिनेता अमित भट्ट ने वीडियो में चार चाँद लगा दिए हैं। जैसे की क्रीम पौडर, चाहा क होटल जैसे कई सुपर हिट गीत में अपना किरदार निभा रही स्वेता इन दिनों खूब चर्चाओं में है। इनके  लाखों फैन्स बन चुके हैं। 

शूटिंग की फोटो


हे मधु कुमाऊनी वीडियो गीत के बारे में जानें  New Kumaoni Video Song Hey Madhu By Indar Arya

हे मधु वीडियो गीत को एक पारम्परिक वेष भूषा धारण कर खुर्पाताल, जेजे गाँव, नैनीताल, सातताल आदि जगहों पर फिल्मया गया है। इस गीत के बोल चन्दन लाल ने लिखे हैं जो बहुत ही सुन्दर परिभाषा में वर्णन किया है। गीत को अशीम मंगोली ने बेहतरीन संगीत से सजाया है वहीं गीत को पीके स्टूडियो हल्द्वानी में रिकॉर्ड किया गया। रिदम रणजीत सिंह दे दिया है। गीत की मिकसिंग मास्टर ए वन म्यूजिक फैक्ट्री द्वारा की गयी। वीडियो में अमित भट्ट व स्वेता महारा ने अभिनय किया है। वीडियो निर्देशक दीपक पुल्स व कोरियोग्राफर सैंडी गुंसाई हैं । टेक्निकल टीम अमित डोरेमोन व लक्की बिष्ट, ग्रुप डांसर Beat Brakes, सेट Disgner donu & team, पोस्ट प्रोडक्शन ए आर म्यूजिक प्रोडक्शन , विशेष आभार हेमन्त बिष्ट का रहा। गीत को इन्दर आर्य ने अपनी मधुर आवाज में गया है। 

वीडियो गीत हे मधु यूट्यूब पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे