Header Ad

लोकगायक संदीप सोनू का मेरी कमला गीत हुआ रिलीज, आप भी जानें इस गीत के बारे में Sandeep Sonu Song Meri Kamla

लोकगायक संदीप सोनू का मेरी कमला गीत हुआ रिलीज, आप भी जानें इस गीत के बारे में  Sandeep Sonu Song Meri Kamla 

मेरी कमला गीत पोस्टर


उत्तराखंड के पारम्परिक गीत वर्तमान के युवाओं को सुनने को कम ही मिलते हैं। जैसे की वर्तमान समय के चलते युवाओं को नए नए मॉडल तथा डीजे गीतों पर थिरकना आज एक मामूली फ़ैसन सा बन गया है। पारम्परिक न्यौली, झोड़ा, चाचरी, छपेली, हुड़की-बोल, बैर-भगनोल जैसे गीतों को आज की पीढ़ी भूलते जा रही है। ऐसे ही एक गीत जिसे पुराने समय की धुन में गाया गया है । आज ही यह गीत रिलीज हुआ है। इस गीत को सुन कर पुराने गीतों की याद आ गयी। लोकगायक संदीप सोनू का मेरी कमला Kumaoni Song Meri Kamla गीत रिलीज हुआ है। ऐसे गीत को सुनकर एक सुकून मिलता है। वैसे तो संदीप सोनू Sandeep Sonu Superhit Kumaoni Song की आवाज को सुनने के लिए हर कोई इंतजार करता है। 

कई पारम्परिक गीत, झोड़ा चाचरी समेत कई सुपरहिट गीत दर्शकों के बीच प्रस्तुत किये हैं। Meri Kamla मेरी कमला एक ऑडियो गीत है। इस गीत को चंदन ने बेहतरीन संगीत से सजाया है, तथा सागर शर्मा ने इस गीत की मिकसिंग की है। इस गीत को संदीप सोनू ने अपनी मधुर स्वर से सजाया है। मेरी कमला गीत को संदीप सोनू ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। गीत का पोस्टर पंकज लोहिया ने डिज़ाइन किया है। गीत में वरिष्ठ लोकगायक नैननाथ रावल, कृष्णा कार्की तथा इंस्टाग्राम स्टार भावना चुफाल ने सहयोग किया है। गीत को रिलीज होते ही हजारों लोगों ने यूट्यूब पर देख लिया है।

कुमाऊनी गीत मेरी कमला के बोल इस प्रकार से हैं Meri Kamla Lyrics Kumaoni Song Sandeep Sonu

गीत
पार भीड़ हाजैरी फूली रै
कमला झन तोड़िये फूल मेरी कमला
त्यर म्यर दगड़ कमला
कमला झन जाये भूल ,मेरी कमला
कोरस - कमला झन जाये भूल ,मेरी कमला

अन्तरा
को स्कूल पढ़ त्वैले ,क ख बारखैडी
बिन हस्यां क, बिन ब्वल्याँ क माया त्वै मैं पड़ी
माया त्वै मैं पड़ी कमला
कमला,कमला ,कमला , झन तोडिये फूल मेरी कमला
कमला झन तोडिये फूल मेरी कमला

अन्तरा
धार मै धरिल ढूँगा ,वी परुहनि गौं छ
मलुवा वचन त्यर ,कानों मै सुणीं छ
कानों मै सुणीं छ कमला
कमला,कमला ,कमला , झन तोडिये फूल मेरी कमला
कमला झन तोडिये फूल मेरी कमला

अन्तरा
सलनि हैं सल ढ़ाल ,नैनुवा चिरान
चीटी पड़ी खैल्दी हाली ,लिफाप सिरांण
लिफाप सिरांण कमला
कमला,कमला ,कमला , झन तोडिये फूल मेरी कमला
कमला झन तोडिये फूल मेरी कमला