पूजा त्रिपाठी को नेपाल में मिला शिक्षा–भूषण सम्मान Pooja Tripathi Siksha Bhushan
पूजा त्रिपाठी शिक्षा भूषण सम्मान के साथ |
हल्द्वानी। स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी हल्द्वानी में सहायक प्राध्यापक पूजा त्रिपाठी को नेपाल की त्रिभुवन यूनिवर्सिटी में शिक्षा – भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने, संस्कृति के संवर्धन एवं उन्नति में सक्रियता से निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र में देश-विदेश के 21 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि यह सम्मान समारोह त्रिभुवन विश्वविद्यालय (नेपाल), 'हिमालिनी' श्री कृष्णचंद्र मिश्र पब्लिकेशन (नेपाल) एवं हिन्दी केंद्रीय विभाग मगध विश्वविद्यालय (बिहार) के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। पूजा त्रिपाठी मुख्य रूप से समाज की कुरीतियों, कुप्रथाओं को लेकर लेख लिखती हैं तथा समाज में एक जागरूक, जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए लोगों को प्रेरित करती हैं ।इनके कई रिसर्च पेपर प्रसिद्ध जरनल में प्रकाशित हो चुके हैं तथा कई पुस्तकों के लेखन का कार्य भी कर चुके हैं। इनको सम्मान मिलने पर सहयोगियों तथा परिवारजनों ने खुशी जताई । वही परिवार में भी ख़ुशी का माहौल बना है।