दीया को उत्तराखंड हाईस्कूल वरीयता सूची में मिला 21 वां स्थान, स्कूल सहित पूरे छेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गई
छात्रा दीया कपकोटी |
उत्तराखंड बोर्ड (UK Board Results Topper Deeya Kapkoti ) का परीक्षाफल 25 मई को घोषित हो चुका है जिसमें मां उमा हाईस्कूल विद्यालय कपकोट का परीक्षाफल भी गत वर्षों की भांति शत प्रतिशत रहा विद्यालय की अव्वल रही छात्रा दीया कपकोटी ने सर्वाधिक 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तराखंड हाईस्कूल की वरीयता क्रम में 21वां स्थान प्राप्त किया। दिया कपकोटी सामान्य परिवार से आती है और इसके पिता निजी स्कूल में शिक्षण कार्य करते हैं। सामान्य परिवार से होने के बावजूद दिया कपकोटी का प्रर्दशन असाधारण रहा और उत्तराखंड की वरीयता सूची में आने वाली विद्यालय की पहली छात्रा होने का गौरव भी प्राप्त किया है। इसे पूर्व भी दीया कपकोटी जिला स्तर की अनेक प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने के साथ –साथ इंस्पायर्ड अवार्ड भी प्राप्त कर चुकी है। दीया कपकोटी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया तथा बताया कि वह बड़ी होकर सिविल सेवा में जाकर समाज सेवा करना चाहती है ।
उत्तराखंड की वरीयता सूची में सम्मलित होने पर दिया कपकोटी के पिता सुरेश कपकोटी ने सभी गुरुजनों का आभार जताया मिठाई खिलाकर बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के संचालक उमेश जोशी के द्वारा विद्यालय के समस्त अध्यापकों एवम् कर्मचारियों को बधाई दी गयी तथा भविष्य में इसी प्रकार कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।